Aamir Ali के साथ रिश्ते की बात पर भड़की Shamita Shetty…

0
55

बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट रह चुकी शमिता शेट्टी हाल ही में न्यूज़ प्लेटफार्म पर आमिर अली (Aamir Ali) के साथ डेटिंग की खबरों की वजह से सुर्खियों में आ गई थी..
हुआ यूं कि एक वीडियो में शमिता के गाल पर आमिर को किस करते हुए देखा गया था, बस फिर क्या था इंटरनेट पर दोनों के अफेयर की चर्चा जोर पकड़ने लगी थी. इन खबरों पर अब शमिता ने अपना रिएक्शन दे दिया है.

उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अकेली हूं और अकेले बहुत खुश हूं. आमिर के साथ अपना नाम जोड़े जाने से शमिता थोड़ी नाराज़ नजर आई, ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं समाज की इस मेंटेलिटी से परेशान हूं. यहाँ हर आदमी और हर काम को बिना जाने समझे कोई भी जज़ कर लेता है और फैसला भी ले लिया जाता है फिर उस बारे में बातें भी होने लगती है.

शमिता शेट्टी ने आगे कहा कि अब टाइम आ गया है, जब इन सब बातों के लेकर सबको अपना दिमाग खोल लेना चाहिए, अच्छा हो कि सिंगल और हैप्पी होकर अपने देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें, इस ट्वीट के कमेंट सेक्शन में लोग उनके समर्थन में भी आये हैं, एक यूजर ने कहा ये सिर्फ बकवास है और इससे किसी रिश्ते की पुष्टि नहीं होती, दूसरे यूजर ने कहा हम आपके साथ हैं,आप बिल्कुल चिंता ना करें, खबर है कि भविष्य में एक्ट्रेस थे टेनेंट नाम की फिल्म में नजर आ सकती हैं…!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *