अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 से बाहर आकर किया दर्दनाक खुलासा- कहा.. मुझ पर लोग पैसे फेंकते और …

0
WhatsApp Image 2023-02-02 at 14.39.02

अब्दु रोजिक बिग बॅास 16 से बाहर आकर अपनी लोकप्रियता का लुत्फ उठा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में अब्दू रोजिक को कई खास जगहों पर नोटिस किया गया। अब्दु रोजिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पास्ट से गरीबी के दिनों को याद किया । उन्होनें बताया कि लोग उन पर कैसे पैसे फेंका करते थे।

बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोज़ीक का वीडियो जब से मनीष पॉल के पोडकास्ट में अपलोड हुआ हैं लोगों ने उन पर अपना ढेर सारा प्यार उड़ेल दिया हैं। अब्दु ने उसी बातचीत में बताया कि एक समय में लोग उनपर खूब धौंस जमाते थे और पैसे फेकतें थे। अब्दु ने कहा ,” हर दिन जब बाजार में मुझे लोग देखते थे तो पैसे दे देते थे। कुछ ऐसे भी कहते थे अरे!यार जाओ, यहाँ से, तुम क्यों आये हो यहां ।

यहाँ तक कि लोग पैसे देने के बजाय मुझ पर पैसे फेंका करते थे।”अब्दु ने आगे बताया कि वह कितनी मशक्कत कर ढाई घंटे पैदल चलकर स्कूल जाते थे और कभी-कभी तो बर्फ इतनी ज्यादा हो जाती थी कि मैं स्कूल तक जा ही नहीं पाता था , अब जब लोगों से मुझे इतनी मोह्हबत मिल रही हैं तो देखकर यकीन नही हो रहा कि अब मैं बडा़ स्टार बन गया हूं। अब्दु और मनीष के बीच हुए इस खास इन्टरव्यु को विस्तार से जानने के लिए आपको मनीष पॉल का पॉडकास्ट शो देखना होगा ।अब बात करे मनीष पॉल की तो वे हाल ही ‘ जुग जग जियो ” फिल्म में अपने अभिनय की बेहतरीन पारी का प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बाद अब वे पूरी तरह से अपनी डिजिटल पारी खेलने के लिए फिर से तैयार हैं और अब मनीष एकदम अलग रंग रूप में नजर आने वाले हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *