अब नहीं बनेगी वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स 3’, अनुराग कश्यप ने किया ये खुलासा, कहा- OTT में अब हिम्मत कहाँ…

0
WhatsApp Image 2023-02-02 at 15.38.25

साल 2018 में वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ ने दर्शकोंसे खूब वाह वाही बटोरी थी। इसकी इतनी सफलता देखने के बाद इसका दूसरा सीजन भी बनाया गया था। अगर आप भी इस शो को फैन रहे हैं तो आप इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे होंगे, लेकिन अनुराग कश्यप ने ये खुलासा किया है कि अब ये शो बंद हो गया है।

‘सेक्रेड गेम्स 3’ को लेकर अनुराग कश्यप ने किया खुलासा..

फेमस फिल्ममेकर अनुराग इन दिनों अपनी फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अलाया एफ और करण मेहता स्टारर ये फिल्म 3 फरवरी को रिलीज होने के लिए एकदम तैयार हो चुकी है । इस मूवी के प्रमोशन के दौरान अनुराग कश्यप ने एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है कि पॉप्युलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का सीजन 3 अब नहीं बनेगा। उन्होंने इसके कारण का भी खुलासा किया है। उन्होंने ये भी कहा कि जबसे ‘तांडव’ विवाद हुआ है उसके बाद ओटीटी में अब उतनी हिम्मत नहीं रही । गौरतलब है कि Sacred Games एक पॉपुलर वेब सीरीज रही है। इसमें सैफ अली खान, राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी,गिरीश कुलकर्णी, जितेंद्र जोशी, नीरज काबी,राजश्री देशपांडे, पंकज त्रिपाठी, करण वाही, कुब्रा सैत, रणवीर शौरे, सुरवीन चावला और कल्कि कोचलिन सहित कई बेहतरीन स्टार्स नजर आए थे। शो का पहला सीजन 2018 में स्ट्रीम हुआ था। और इसका दूसरा सीजन 2019 में आया था।

‘सेक्रेड गेम्स 2’ नहीं था हिट..
फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही अनुराग कश्यप ने Mashable India के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत की और उसमें सेकरेड़ गेम्स के बारे में भी बताया। अनुराग ने इस सीरीज़ के पहले और दूसरे सीजन को-डायरेक्ट किया है, विक्रमादित्य मोटवाने और नीरज घायवन के साथ ।उन्होनें कहा पहले सीजन की तरह, दूसरा सीजन हिट नहीं रहा था। नेटफ्लिक्स ने अभी इस बारे में कोई भी अपडेट नहीं दिया है कि शो को ऑफिशियली बंद कर दिया गया है ।

‘OTT में नहीं रही अब हिम्मत..
50 वर्षीय फिल्ममेकर अनुराग ने ये भी कहा कि ओटीटी में अब वो हिम्मत नहीं रही, ‘तांडव’ विवाद के बाद तो हर कोई डरा हुआ है। गौरतलब हो कि ये शो एक सीन को लेकर विवादों में घिर गया था, उस सीन में एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब थे। फिर सीरीज के मेकर अली अब्बास ने सीन में ही बदलाव किया था।

फिल्म ‘पांच’ के लीक होने पर भी बोले…
अनुराग कश्यप ने उन अफवाहों का भी खंडन किया कि उनकी फिल्म ‘पांच’ के लीक होने में उनका ही हाथ है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक प्रिंट अपने लिए बनाया था, जिसे उन्होंने लोगों में भी बांटा था , उनमें से कोई उसे लीक कर सकता है। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि ‘ब्लैक फ्राइडे’ पाइरेटेड हो गया था, मगर वे उन कॉपियों को थोक में खरीदते थे और उन्हें बॉक्स में डालते थे, फिर अमेरिका में डिस्ट्रिब्यूट कर देते थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *