आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘Heart Of Stone’ की रिलीज डेट हो गयी हैं आउट, Netflix के प्रोमो में दिख रही है एक्ट्रेस की झलक…

खबर है कि फिल्म ‘Heart Of Stone’ से आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। इसकी शूटिंग जब चल रही थी, तब ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी की थी, शूटिंग के सेट से तब आलिया की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं उन तस्वीरों में उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा था।
गौरतलब हो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए गुजरा साल 2022 लकी रहा है, और अब उनका 2023 भी स्पेशल जाने वाला है। बीते साल ही Alia Bhatt ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी, जो कि इसी साल 2023 में रिलीज होने वाली है। नेटफिलक्स ने आलिया की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘Heart Of Stone’ की रिलीज डेट का हाल ही में ऐलान कर दिया है। नेटफिल्कस द्वारा रिलीज किए गए 2023 में आने वाली फिल्मों के प्रोमो में आलिया भट्ट की इस पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की झलक भीहदेखने को मिली है। फिल्म के प्रोमो में आलिया भट्ट को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं, सोशल मीडिया पर उनके फैंस आलिया की तारीफ भी कर रहे हैं।

खुद आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने भी इसी वीडियो से आलिया का एक सीन शेयर किया है। गौरतलब हो कि नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 2023 में आने वाली सभी फिल्मों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूरे वर्ष आने वाली सभी फिल्मों की रिलीज डेट बताई गई है। नेटफिलिक्स के इसी प्रोमो में गैल गैडोट के साथ आलिया भट्ट की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म भी दिख रही है, जिसमें आलिया भी नजर आ रही हैं। इस प्रोमो को आलिया ने इंस्टाग्राम पर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हार्ट ऑफ स्टोन, अगस्त 11, 2023..इस वीडियो में आलिया भले ही 1 सेकेंड के लिए दिखी हैं लेकिन इतने से उनके फैंस का दिन बन गया है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘Heart Of Stone’ में आलिया ‘कीया धवन’ नाम का एक किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ अभिनेत्री गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी नजर आने वाली हैं।
जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी की थी। आलिया ने अपनी बेटी को जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था, जिसका नाम उनकी दादी नीतू कपूर ने ‘राहा’ रखा है। आलिया के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आने वाले टाइम में वे फरहान अख्तर की एक फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी पहली बार कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट साल 2021 में हो गई थी, इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो सकती है।