करण कुंद्रा संग शादी कब करेगी, तेजस्वी प्रकाश ने किया बड़ा खुलासा …

जी हाँ यहाँ बात हो रही है टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की ।ये दोनों सरेआम एक-दूसरे के साथ बैहद रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं। इन दोनो की ऑन स्करीन और ऑफ स्क्रीन सारी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद हैं।ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और काफी फोटो शेयर करते है, इन सभी फोटौ में इनकी केमेस्टरी देखते ही बनती है।
इन दोनों के इस जबर्दस्त स्टाइल और प्यार को देखते हुए इंटरनेट पर सब इन्हें प्यार से ‘तेजरन’ कहते हैं। और जैसा कि होता है कपल से उनकी शादी के बारे में अक्सर पूछा जाता रहता है। इस बार इस सवाल पर तेजस्वी ने एक खुलासा किया है। अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस रिश्ते में काफी सिक्योर हैं इसलिए किसी भी तरह का कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने ये सब बात कही ” उन्होनें कहा हमसे हमारी शादी के बारे में बहुत सवाल किये जाते हैं। लेकिन करण समझता है कि मैं अपने प्रोफेशनल लाइफ में एक निश्चित स्थान पर हूं और वह शादी तभी करेगा जब मुझे लगेगा कि मैं अब एकदम तैयार हूं। वह अच्छे से जानता है कि उसे जीवन में क्या चाहिए और हम दोनो अपने इस रिश्ते में बहुत सुरक्षित हैं। इसलिए हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है।”
आपको बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सबसे पहलै बिग बॉस 15 के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे। फिर एक साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘बारिश आई है’ में नजर आए थे। फैंस को इन दोनों की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी।