जिस सिंगर को फॉलो करते हैं विराट कोहली, उसने जीती है इंडियनआइडल 13 की ट्रॉफी, 25 लाख जीतें..

0
208

गौरतलब है कि ऋषि सिंह इंडियनआइडल 13 के विनर बन गये हैं, और कोलकाता की देबोस्मिता रॉय इस शो की फर्स्ट रनरअप रही.आपको बता दें ऑडिशन राउंड में ऋषि ने ‘मेरा पहला पहला प्यार…’ गाना गाकर पहले ही दिन सभी को इंप्रेस कर दिया था. सिंगिंग शो के दौरान ही उन्हे कईं सिंगिंग ऑफर मिले . देखते हैं उनकी जर्नी ये शो खत्म होने के बाद कैसी रहती है.

आखिरकार, इंडियन आइडल सीजन 13 का विनर घोषित हो गया है. इंडियन आइडिल की ट्राफी अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीती है, केवल यही नही ऋषि ने अपनी 7 महीने की जर्नी में काफी जानी मानी हस्तियों को अपना फैन भी बनाया. पहले वे जीतकर टॉप-6 में पहुंचे फिर बाकी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड विनर बने. ऋषि को 25 लाख प्राइज मनी मिला और एक नयी गाड़ी Brezza, ट्रॉफी के साथ मिली.

देबोस्मिता रॉय इसशो में फर्स्ट रनरअप रही…
ऋषि सिंह सिंगिंग रियलिटी शो के विनर बने, और देबोस्मिता रॉय जो कोलकता की हैं, वे फर्स्ट रनरअप बनी, फाइनल टॉप 6 में ऋषि और देबोस्मिता तो थे ही इन के साथ साथ,शिवम सिंह, चिराग कोटवाल,
सोनाक्षी और विदपिता चक्रवर्ती भी थे. ऋषि की सिंगिग दर्शकों के सर चढकर बोलती थी, उनकाअंदाज इस हद तक जादुई रहा किये कि विराट कोहली भी उन्हें फॉलो करते हैं.

विराट कोहली ने जब ऋषि का गाना सुना तो उन्होने ऋषि को परसनल मैसेज किया और… उनकी सिंगिंग की भी तारीफ की.केवल यही नहीं विराट ने इंस्टा पर ऋषि को फॉलो भी किया.

ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषि क्या बोले?
इंडियन आइडल की ट्राफी जीतने पर ऋषि ने कहा- मैं तो भरोसा ही नहीं कर पा रहा कि मैंने शो जीत लिया है. मेरे लिए ये बहुत बड़ा सम्मान है. मैं इंडियन आइडिल की पूरी टीम, चैनल और सभी जजों का शुक्रिया अदा करता हूं. अब मैंबहुत मेहनत करूंगा. ऋषि मशहूर गायक अरिजीत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. और वे उनसे मिलने की इच्छा जताते हैं। उम्मीद है कि बहुत जल्द ही दोनों की मुलाकात हो.
इसके अलावा ऋषि ने ये भी कहा कि वे इतनी ऊपर जाना चाहते हैं कि एक दिन वेइंडियन आइड पर जज बनकर लौटें.
बधाई हो गायकऋषि सिंह.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *