टी वी शो की टी आर पी में ‘बिग बॉस 16’ पहुँचा टॉप 3 में, अनुपमा को मिली कड़ी टक्कर, जानिए बाकी शो का क्या है हाल…

डेली सोप या फिर रियलिटी शोज, टीवी पर किसको मिला है दर्शको का सबसे ज्यादा प्यार ? किस शो को देखा गया सबसे ज्यादा ? इन सवालों के जवाब है इस लिस्ट में ….!
टीवी शोज़ को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों दिलाने के लिए हमेशा मेकर्स नए-नए हथकंडे आजमाते हैं। लेकिन सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के कारण डेली सोप मेकर्स के सारे समीकरण बिगड़ गए हैं। इस शो ने अब टीआरपी लिस्ट में टॉप 3 शो में अपनी जगह पुख़्ता कर ली है। नंबर 1 पर काफी लंबे समय से चले आ रहे ‘अनुपमा’ की गद्दी अब छिन चुकी है। ऑरमैक्स मीडिया ने टॉप 10 शो की नयी टीआरपी लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस हफ्ते भी लिस्ट में 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टी आर पी में सबसे ऊपर है। आइए देखते हैं कि किस टीवी शो को अबकी बार दर्शकों का मिला कितना प्यार ।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’अभी भी है टॉप पर..
हाल ही में इस शो में नये किरदार बावरी की एंट्री हुई है। इसी बीच पोपटलाल की शादी को भी पसंद किया गया। गौरतलब हो कि 14 साल से ये शो टीवी पर राज कर रहा है। अपने मजेदार ट्विस्ट के साथ नंबर वन का खिताब अभी भी इस शो ने अपने नाम किया है।
‘अनुपमा’ लुढ़ककर आ गया है नंबर 2 पर ..
अक्सर नंबर 1 पर रहने वाला अनुपमा, रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर हिट शो है लेकिन ‘अनुपमा’ इस बार नंबर 2 पर आ गया है। शायद, अनुपमा व अनुज की जिंदगी में माया की कहानी अब दर्शकों को ऐंटरटेन नहीं कर रही है।
देखिए ‘बिग बॉस 16’ की जंप
सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ फिनाले के करीब आ चुका है। और शो ने अब दर्शकों के दिलों पर अपना कब्जा कर लिया है, बाकी शोज को पीछे छोड़ दिया है । अब कंटेस्टेंट घर के अंदर कुछ ऐसे काम कर रहे हैं कि इस शो ने लिस्ट में टॉप 3 पर अपना स्थान सुरक्षित कियाहै।
द कपिल शर्मा शो के मौजूदा हाल..
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा भला कैसे पीछे रह सकते हैं उनके शो ने भी लिस्ट में बढ़िया पॉजिशन हासिल की है।यह शो लगातार लिस्ट में ऊपर की ओर आ रहा है। अब यह नंबर 4 पर आ गया है।
इंडियन आइडल कौन से पायदान पर..
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सिंगर्स के हुनर को दर्शकों का लगातार प्यार मिल रहा हैं। शो टी आर पी लिस्ट में 5वीं पोजीशन पर है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है, कहाँ पहुँचा..
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी लीप के बाद एक बार फिर इस लिस्ट में अपना स्थान मजबूत करता नजर आया। पिछले महीने ये नंबर 9 पर था लेकिन अब देखिए ये छलांग लगाकर नंबर 6 पर आ गया है।
कुमकुम भाग्य…
इस शो ने नंबर 7 पर अपनी जगह बनाई , ‘भाग्य लक्ष्मी’ को बाहर का रास्ता दिखाकर इसने ये जगह हासिल की है।ये शो भी कई सालों से टॉप 10 की लिस्ट में बरकरार है, लश इस बार इसकी रेंकिंग में भी उछाल आया है।
बाकियों का भी जानिए हाल..
वश इस लिस्ट में ‘कुंडली भाग्य’ हो गया है नंबर 8 पर , नंबर 9 पर आई है नई एंट्री ‘राधा मोहन’ ये शो भी सबका ध्यान खींचनें में सफल रहा। सबसे शॉकिंग है कि टॉप 3 में रहने वाला ‘गुम है किसी के प्यार में’ जाने क्यों इस हफ्ते ऑरमैक्स मीडिया की इस टीआरपी लिस्ट में सबसे नीचे यानि 10वें पायदान पर पहुँचा है।