संजयदत्त बनेंगें विलेन, ‘थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म में, प्रोड्यूसर ने खुद किया कन्फर्म…

0
60

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, साउथ के एक्टर थलापति विजय की नयी फिल्म थलापति 67 में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर ने ही इस बात की घोषणा की है।

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने फिल्मों में हीरो बनकर तो लोगों का अपनी एक्टिंग से खूब दिल जीता है। और उन्होनें अपन कई फिल्मों में निगेटिव किरदार भी किए हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। संजय दत्त ने साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2 में भी खलनायक अधीरा का रोल किया था। अब संजय दत्त को लेकर फिर ये खबर है कि वे साउथ की ही एक और फिल्म में खलनायक का रोल करने वाले हैं। संजय दत्त साउथ एक्टर थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म थलापति 67 में विलेन की भूमिका निभाएंगे। गौरतलब़ है कि इस फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कगनराज कर रहे हैं।

थलापति 67 के प्रोड्यसर ने संजय दत्त की झलक भी शेयर की हैं..
थलापति विजय की आने वाली फिल्म थलापति 67 के प्रोड्यूसर जगदीश ने एक ट्वीट करके संजय दत्त की इस फिल्म से एक झलक शेयर की है। और साथ में लिखा है, ‘संजय दत्त सर ने हमें पहली मुलाकात से ही बहुत अच्छा व सहज महसूस कराया है। अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें संजय सर के साथ काम करते हुए बेहद खुशी हो रही है। संजयजी.. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।’ जगदीश ने संजय दत्त की एक तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर पर संजय दत्त का एक स्टेटमेंट लिखा है, ‘जब मैंने इस फिल्म( थलापति 67 )का एक वन लाइनर सुना था, उसी समय मैंने डिसाइड कर लिया था कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा जरूर बनना है। मैं अपने इस सफर पर बेहद रोमांचित फील कर रहा हूं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *