नई सीरीज ‘टूथ परी’ का आया टीजर, इस खौफनाक वैम्पायर लव स्टोरी में डेंटिस्ट बने हैं शांतनु माहेश्वरी..

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से फेमस होने वाले पॉपुलर टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी अब जल्द ही थ्रिलर वेब सीरीज ‘टूथ परी: वेन लव बाइट्स’ में नजर आने वाले हैं।
इस सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है, टीजर देख कर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। आपको बता दें ‘टूथ परी’ एक वैम्पायर लव स्टोरी है, लेकिन यह काफी खतरनाक और डरावने ट्विस्ट और टर्न्स से भरी होगी।
शांतनु माहेश्वरी की थ्रिलर वेब सीरीज ‘टूथ परी’ का टीजर हुआ रिलीज…
‘टूथ परी’ एक वैम्पायर लव स्टोरी है, जिसमें शांतनु माहेश्वरी एक डेंटिस्ट बने हैं और तान्या बनी है एक वैम्पायर, इसमें रेवती, सिकंदर खेर और आदिल हुसैन हैं, यह सीरीज़ 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले शांतनु इस सिरीज़ में मेन रोल में दिखाई देंगें। इस सीरीज में शांतनु के ऑपोजिट आपको तान्या नजर आएंगी। इस सीरिज केहमेकर्स ने टीजर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म और इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह नेटफ्लिक्स पर 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
‘टूथ परी’ का टीजर देखकर ही फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं और अब सबको इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार हैं। ‘
कितना अलग होगी सीरीज़ ‘टूथ परी’ पहले भी वैम्पायर और उनकी लव स्टोरी पर कई शोज बनाये गये हैं और अब भी टी वी पर एक शो ‘तेरे इश्क में घायल’ दिखाया जा रहा है। लेकिन देखना यह होगा कि ‘टूथ परी’ में क्या कुछ खास है और यह किस तरह अन्य शोज से अलग होगाऔर ओडियंस का दिल जीतेगा।
क्या है ‘टूथ परी’ की कहानी…
इसके टीजर में दिखाया है कि रूमी यानी एक्ट्रेस , डेंटिस्ट बने शांतनु के पास जाती है। डेंटिस्ट उससे पूछता है कि दांत टूटा कैसे? इस पर रूमी का जबाब है कि गलती से । फिर डेंटिस्ट वो दांत चेक करने के लिए जैसे ही रूमी का मुंह खुलवाता है। वैसे ही डेंटिस्ट यानी शांतनु माहेश्वरी का हाथ कट जाता है और खून की एक बूंद रूमी के मुंह में ही गिर जाती है। रूमी को उसके खून का स्वाद बहुत अच्छा लगता है। रूमी को ये इसलिए महसूस होता है क्योंकि वह एक वैम्पायर है।
‘टूथ परी’ को प्रतीम दासगुप्ता ने निर्देशित किया है। सीरीज की कहानी कोलकाता के इर्द-गिर्द ही घूमती है। इसमें शांतनु माहेश्वरी के अलावा सिकंदर खेर, आदिल हुसैन तिलोत्तमा शोम, और रेवती भी नजर आएंगी। ‘टूथ परी’ सीरीज़ को एंडेमोल शाइन इंडिया ने प्रोडयूस किया है ।