नफीसा अली ने अपने शौहर की रेजिमेंट को दी श्रद्धांजलि, एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे शाहरुख खान और प्रियंका संग नजर आ रही हैं..

एंटरटेनमेंट न्यूज..
अभिनेत्री नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होने दिल्ली के पोलो टूर्नामेंट की एक थ्रोबैक फोटो शेयर कि है।और अपने पति की रेजिमेंट 61वीं कैवेलरी को श्रद्धांजलि दी।जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा व शारूख खान भी नजर आ रहे हैं।

नफीसा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वे शाहरुख को रेजिमेंट की पोलो जैकेट गिफ्ट कर रही है।
शारूख ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इसी फ्रेम में प्रियंका चोपडा भी नजर आ रही हैं, लेकिन नफीसा फिर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही क्योंकि मौका ही ऐसा था।

इस इवेंट में अपने यादगार पलो के बारे में बताते हुए, नफीसा अली लिखती हैं “यह तब की बात है जब शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा दिल्ली आये थे,उन्होनें हमारे पोलो टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थे …तब हमने उन्हें रेजिमेंट की ये पोलो जैकेट भेट स्वरूप दी थी । आगे उन्होने बताया कि मेरे पति की रेजिमेंट का नाम 61 वीं कैवलरी थी। 1947 में जैसे ही भारत की स्वतंत्र हुआ उस के तुरंत बाद रियासतों का भारत में विलय किया गया। उसी समय सभी रैगुलर और इररैगुलर तत्कालीन राज्य बलों की सभी घुड़सवार इकाइयों को भंग कर दिया गया था, और एक नई हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट बनायी गयी ।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि उस समय कैसे 1954 में कैवलरी रेजीमेंट, जोधपुर/कछवा हॉर्स,ग्वालियर लांसर्स, और मैसूर लांसर्स का विलय कियि गया और 61वीं कैवेलरी का गठन किया गया था। उन्होंने इसी बात को साझा करते हुए आगे बताया कि कैसे इस रेजिमेंट ने इज़राइल में हाइफ़ा की लड़ाई में हिस्सा लिया।और इसके बाद उन्होंने पुरस्कारो का जिकार किया जिसमें ,पद्म श्री, 11 अर्जुन प, 9 एशियाई खेलों के मैडल, और पाकिस्तान के खिलाफ पोलो वर्लड कप में एक गोल्ड मैडल जैसे पुरस्कार शामिल हैं।।