बेटे ‘जेहान’ के बर्थ के बाद गौहर खान वजन कम किया? कैसे हुआ, अभिनेत्री ने किया खुलासा…..

गौहर खान जो बिग बॉस की विनर भी रह चुकी है 2 महीने पहले मां बनी थी उनके पति जैद दरबार ने अपने बेटे के नाम की घोषणा की और बताया कि उन्होंने बेटे का नाम जेहान रखा है और साथ ही अभिनेत्री ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने 10 दिन में 10 किलो वजन कम किया डिलीवरी के बाद..!
गौहर खान ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि उनके लिए वजन कम करना मुश्किल होगा वैसे भी 5 सप्ताह में कुछ वजन तो अपने आप ही कम हो जाता है लेकिन उन्हें खुद ही पता नहीं चल रहा कि किस तरीके से उनका एक साथ 10 किलो वजन कम हो गया।
एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वह डिलीवरी के दूसरे दिन से ही बहुत एक्टिव रही है और उनकी मां बहन और सास ने उन्हें जो खिलाया है उन्होंने वही खाना खाया है बच्चे की सारी चीजें सारे काम करते रहने से और एक्टिव रहने से उनको इसमें साहयता मिली है, और वह खुद ही आश्चर्यचकित हैं कि उनका 10 दिन में 10 किलो वजन कैसे कम हो गया है और इसके लिए वह बहुत खुश भी हैं