मिलिए शार्क टैंक इंडिया के नए जज, kunal bhal से…

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है, ये जल्दी ही ओन एयर हो जायेगा। इस शो की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, इसके मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर, जजों यानि निवेशकों के नये पैनल की घोषणा कर दी है। आने वाले सीजन 4 में कुणाल भाल नये जज़ बनकर आ रहे हैं। कुणाल भाल स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के co founder हैं। सीजन 4 में वे, पहले से मौजूद, अनुपम मित्तल (फाउंडर और CEO, People Group), अमन गुप्ता (को-फाउंडर और CMO, boAt Lifestyle), नमिता थापर (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, Emcure Pharmaceuticals) और रितेश अग्रवाल (फाउंडर और ग्रुप CEO, OYO) के पैनल के साथ जुड़ेंगे।
शो के मेकर्स ने इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (twitter ) पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “स्नैपडील को establish करने से लेकर टाइटन कैपिटल के माध्यम से भारत के कई स्टार्टअप्स को support करने तक, कुणाल की industrial journey, एक्सक्लूसिव रही है। अब, वह शार्क टैंक इंडिया के मंच पर आपको दिखाई देंगे, यहां भी ये बिजनेस बनाने और उन्हें आगे बढ़ाने के अपने पैशन को लेकर आ रहे हैं!”
आइए कुणाल भाल के बारे में जानते हैं..
कुणाल भाल, Snapdeal और Titan capital के को फाउंडर हैं। 2010 में उन्होंने स्नैपडील को जोइन किया और सितंबर 2011 में टाइटन कैपिटल को जोइन किया। इन दोनों कंपनियों में काम करते हुए उनका बिजनेस एक्सपीरियंस काफी रिच है।
आपको बता दें कि टाइटन कैपिटल, बहुत सारे सक्सेसफुल स्टार्टअप के शुरुआती निवेशक हैं। इनमें अधिकतर आज की डेट में बड़े नाम हैं जैसे ओला कैब्स, अर्बन कंपनी, खाता बुक,शैडोफैक्स, बीरा, बीर्डो, मामा अर्थ, OfBusiness, येलो ए आई, व Credgenic। और इतना ही नहीं, इसके अलावा कुणाल भाल युनिकॉमर्स के प्रमोटर और बोर्ड डायरेक्टर भी हैं।
टाइटन कैपिटल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस न्यूज़ को शेयर किया है, उन्होंने कुणाल भाल के शार्क टैंक में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है।
सीजन 4 में नए जज की ऐंट्री शो में कुछ बदलाव व नयापन जरूर लेकर आयेंगी, इसके अलावा ये देखने को मिलेगा कि कुणाल अपने बिजनेस एक्सपीरियंस का यहां कैसे यूज़ करेंगे।