विक्की कौशल, खुद को कटरीना कैफ के लिए एकदम परफेक्ट पति नहीं मानते,जानिए क्या कहा उन्होनें…

विक्की और कटरीना की शादी को अब एक साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। अब उन्होंने अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर कुछ बातचीत की हैं। वे खुद को एक परफेक्ट पति नहीं मानते हैं…
उन्होनें हाल ही में कटरीना कैफ और अपने शादीशुदा जीवन को लेकर कुछ खुलकर बातचीत की है। विक्की ने खुद ही कहा कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे वे ‘परफेक्ट पति’ नहीं हैं।अपनी पत्नी कटरीना के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी से बेहद ‘प्यार’ करते हैं, और ये भी कहा कि ‘ जो व्यक्ति प्यार में होता है वह हमेशा खुद का सबसे श्रेष्ठ वर्जन होता है’। विक्की ने कहा कि लेकिन वह ‘एक पति के रूप में सबसे अच्छा वर्जन बनने की ट्राई करते हैं’।
विक्की कौशल खुद को परफेक्ट पति नहीं कहते..
विक्की और कटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक निजी फंक्शन में शादी की थी। तब से, इस जोड़े को एक साथ मुंबई में और अन्य सभी कार्यक्रमों में एक साथ भाग लेते हुए देखा गया है। हालांकि दोनों ने साथ में अब तक कोई फिल्म नहीं की है। हाँ दोनों हाल ही में एक विज्ञापन में साथ नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने कटरीना को लेकर खूब बातें की और बताया कि उन्होनें शादी के बाद काफी कुछ सीखा है।
‘जब एक साथ रहना शुरू करते हैं…’
‘आदर्श पुरुष’ वाली छवि के बारे में सवाल किये जाने पर लाइफस्टाइल एशिया इंडिया से विक्की ने कहा, नहीं, ‘मैं .. परफेक्ट नहीं हूं। पति,दोस्त , बेटे या ऐक्टर के रूप में भी नहीं। मैं हर रोज कुछ नया सीख रहा हूं। वैसे भी कंप्लीट होना तो एक मृगतृष्णा जैसा है, आपको हमेशा ऐसा लगता है कि आप वहां पहुंच जायेंगें लेकिन आप वहां कभी होते ही नहीं । इसलिए, मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि मैं एक परफैक्ट या आदर्श पति हूं।और मुझे ये भी लगता है कि मैं किसी तरह से परिपूर्ण नहीं हूं’