विजय देवरकोंडा ने ब्रॉडकास्टिंग चैनल लॉन्च किया है , ये इन्सटा ग्राम पर लांच किया है, जानिए कैसे देख सकेंगे आप…

खबर मनोरंजन..
‘द देवरकोंडा ब्रॉडकास्ट’
जी हाँ यही नाम है विजय देवरकोंडा के ब्रॉडकास्टिंग चैनल का जो उन्होने इन्सटाग्राम पर लॉंच किया है।’ इस चैनल के माध्यम से वे अपने आने वाली फिल्म और बहुत सी अन्य चीजों को अपने फैंस के साथ साझा करेंगे।
आपको बता दें साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा अपने फैंस के बीच बहुत पोपुलर है वे उनके दिलों की धड़कन हैं। विजय अपनी फिल्मों के जरिए तो दर्शकों का ऐंटरटेनमेंट करते ही हैं, इसके साथ अब उन्होंने प्रशंसकों के साथ जुड़ने का ये नया तरीका निकाल लिया है। उन्होनें इंस्टाग्राम पर अपना चैनल ही लॉन्च कर दिया है, चैनल का नाम है ‘द देवरकोंडा ब्रॉडकास्ट।’ इस चैनल के माध्यम से वे अपनी फिल्मों के बारे में फैंस से बाते करेंगें।
कैसे देखें उनका चैनल….
अपने चैनल के बारे में वे बहुत उत्साहित हैं इसके बारे में बात करते हुए विजय ने कहा, ‘यह मेरे लिए अपने सभी फैंस के करीब होने का एक माध्यम होगा, और मुझे अपनी फिल्मों से अधिक तस्वीरें, पर्दे के पीछे की चीजें और वॉयस नोटस साझा करने का एक तरीका मिल गया है। और मुझे उम्मीद है कि सभी मुझे वहां मिलेंगे।’
आप मोबाइल डिवाइस पर विजय के स्टोरी स्टिकर या उनकी मेन प्रोफाइल पर पिन किए गए लिंक पर क्लिक करके भी उनके चैनल के लिंक तक पहुंच जायेंगें।