तारक मेहता को टक्कर देने अब आए हैं,मेरे शो के एक्स डायरेक्टर, अपने नए शो का प्रोमो भी शेयर किया…

58

हाल ही में मालव राजदा ने कहा था कि उन्होनें तारक मेहता को अलविदा कह दिया हैं. और अब उन्होंने अपने नए शो की भी घोषणा कर दी है , इस बात से तारक मेहता के मेकर्स और डायरेक्टर्स के बीच कुछ खौफ भरा माहौल पैदा हो गया है.

क्या है मालव राजदा का शो..

टीवी के फेमस सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शकों के लिए एक मसालेदार खबर है. अरे रुकिए.. बता रहे हैं… खबर है कि शो के एक्स- डायरेक्टर मालव ने अपना एक नया कॉमेडी शो अनाउंस किया है. शो का नाम भी डिसाइड हो गया है, नाम है.. ‘प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार’.
नाम से लगता है कि यह दर्शकों के बीच जल्दी ही हिट हो जाएगा.ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो में भी परिवार की नटखट शरारतें और नोंकझोंक दर्शकों को खूब गुदगुदाने वाली हैं, ये कयास है कि यह शो, तारक मेहता… को भी पीछे छोड़ सकता है…!

मालव राजदा ला रहे हैं नया शो..
कुछ दिनों पहले मालव राजदा ने ही एनाउंस किया था कि मैं तारक मेहता को अलविदा कह चुका हूं. और अब तो उन्होंने अपने नए शो की विधिवत घोषणा भी कर दी है, इस बात से तारक मेहता के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के बीच खौफ सा क्रियेट हो गया है. मालव ने प्रोफेसर पांडे के पाँच परिवार का प्रोमो भी शेयर कर दिया है.

प्रोमो लग रहा है दिलचस्प..
प्रोमो में ही एक दिलचस्प किस्सा दिखाया है. किस्सा है कि नंदू (संदीप आनंद) स्कूटर से सुबह काम पर जा रहे हैं, तभी उनके परिवार के कुछ सदस्य बीच रास्ते में कहीं छोड़ने के लिए रिकेवस्ट करते हैं. नंदू कहते हैं कि छोड़ तो देंगे, लेकिन एक स्कूटर पर इतने लोग भला कैसे आएंगे. बस फिर क्या था, नंदू की पत्नी एकदम से स्कूटर स्टार्ट करके चली जाती हैं और नंदू वहीं खड़े रह जाते हैं. नंदू का यह स्कूटर देखकर आप लोगों को भिड़े का स्कूटर भी जरूर याद आ जाएगा, यह रहा हमारा वादा..!.

मालव ने इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है कि,पिछले 14 सालों से लगातार रात साढ़े 8 बजे वह दर्शकों को गुदगुदाते आ रहे हैं. और यही बात अभी भी वह कन्टिन्यू रखना चाहते हैं. खबर है दंगल 2 चैनल पर अब वह अपना नया शो लेकर आ रहे हैं जो तारक मेहता के ही समय पर आया करेगा. इस परिवार की कहानी भी दिलचस्प है ये आपको गुदगुदाएगी भी और लेकर जाएगी रोलरकोस्टर राइड पर…देखते रहिएगा।

About Author