‘The Rock’ ने हाथ से ही तोड़ा नारियल, ईस्टर पर बेटी के साथ शेयर किया है एक विडियो..

0
313

हॉलीवुड न्यूज…
फेमस रेसलर और एक्टर ड्वेन जॉनसन सोशल मिडिया पर अपने फैंस से हमेशा कनैक्ट रहते हैं ।Dwayne Johnsonकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा आपको उनके फोलोअर की संख्या से ही हो जाएगा , आपको बता दें कि एक्टर को इंस्टाग्राम पर ही 374 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। वे दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार है। लेकिन ड्वेन डगलस जॉनसन को जैसे ही काम से जरा भी फुर्सत मिलती है तब वह अपना सारा टाइम अपने परिवार और अपनी बेटियों के साथ ही स्पेंड करते हैं। ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक (The Rock) ने अभी ईस्टर फेस्टीवल भी अपनी फैमल के साथ सेलिब्रेट किया, एक वीडियो उन्होंने ईस्टरका इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

ईस्टर वीडियो …फैमली का साथ,

‘फास्ट एंड फ्यूरियस’, रैम्पेज,और ‘ब्लैक एडम’ ” जैसी फिल्म कर चुके ड्वेन जॉनसन उर्फ The Rock ने अपनी बेटी के साथ ईस्टर का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रॉक नारियल तोड रहे हैं , और उनकी बेटी खुश हो रही भै नारियल वे अपने हाथों से ही तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। रॉक ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘आप सबको और आप सभी की प्यारी फैमली को अलोहा ईस्टर की बहुत बहुत शुभकामनाएं… यहां उन्होने ये भी बता दिया है कि हाथों से कैसे एक नारियल फोड़ सकते हैं। नारियल पानी को एक कटोरे में ले लें, नारियल को खोलकर उसके सफेद भाग यानि मलाई खुरच कर निकाल लें फिर चीट डे पर नारियलका पैनकेक बनाने में इसका यूज़ करें। और आप इसके लिए अपने हाथों का उपयोग करें या फिर ईस्टर बन्नी के दांत । हैप्पी.. हैप्पी ईस्टर।’

Dwayne Johnson का करियर..
रेसलिंग रिंग और फिल्मों में एक्टिंग, दोनों ही जगह ड्वेन जॉनसन ने अपने हुनर का बखूबी परिचय दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) की नेटवर्थ आज की तारीख में 6000 करोड़ रू से भी ज्यादा की है। ड्वेन जॉनसन ने ही एक बार अपने एक पोस्ट में बताया था कि जब वे रेसलिंग की दुनिया में आये थै तब उन्हें 1500 रुपए मिलते थे, लेकिन आज वह अरबों में कमा रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *