अनुपम खेर ने शेयर किया सतीश कौशिक की पत्नी का पोस्ट, शशि ने लिखा- पीएम की सांत्वना से मिली है शक्ति

0
81

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश के निधन पर उनकी पत्नी शशि कौशिक को एक सांत्वना भरा शोक पत्र लिखकर भेजा था, जिसका जवाब शशि कौशिक ने भी बहुत अपनेपन से दिया है। और इसी पोस्ट को अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

खबर विस्तार से…
जैसा कि आपको पता ही है,बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री गमगीन है। आपको बता दें कि सतीश कौशिक अनुपम खेर के खास दोस्त थे। इसलिए अनुपम खेर उनके परिवार के दुख में बराबर शरीक हो रहे हैं उन्होनें सतीश कौशिक की पत्नी शशि का पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया, इस पोस्ट में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिवंगत अभिनेता की पत्नी को एक सांत्वना पत्र लिखा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शशि कौशिक को भेजा था एक सांत्वना पत्र..
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का अचानक चले जाने से पूरा देश दुखी है। जाहिर है उन के परिवार वाले उनके चले जाने से काफी दुखी हैं। अभिनेता अनुपम खेर भी अचानक अपने मित्र को खोने से सदमे में हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री जी ने सतीश के निधन पर उनकी पत्नी को एक शोक पत्र भेजा था, जिस पत्र का जवाब उनकी पत्नी ने बहुत अपनेपन से दिया है। और इसी पोस्ट को अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट
से शेयर किया है।

आदरणीय प्रधानमंत्रीजी @narendramodi,
दुख की इस घड़ी में आपके इस संवेदनशील पत्र ने मेरे और मेरे परिवार के लिए मरहम का काम किया है! जब देश के प्रधानसेवक आपको, आपके किसी प्रियजन के जाने पर ढाढ़स बंधाते हैं, तो उस दुख से जूझने की ताकत मिल जाती है!

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर ये पत्र शेयर किया…
प्रधानमंत्री के पत्र के रिप्लाई में सतीश की पत्नी ने जो लिखा है अनुपम खेर ने उनका वह रिप्लाई शेयर करते हुए साथ में वह मूल लेटर भी शेयर किया है, जिसे प्रधानमंत्री की ओर से भेजा गया था। इस पत्र में सतीश कौशिक की पत्नी लिखती हैं, ‘प्रधानमंत्रीजी के इस संवेदनशील पत्र ने परिवार के लिए इस बेहद दुख और शोक की घड़ी में मरहम का काम किया है, अगर देश के प्रधानमंत्री किसी अपने के जाने पर सांत्वना देते हैं,तो दुख से निपटने की ताकत मिलती है।’ शशि ने इस पत्र में अपनी बेटी और पूरे परिवार की ओर से प्रधानमंत्रीजी को धन्यवाद किया है और उनकी दीर्घ आयु की कामना की है।

आपको बता दें कि इससे पहले दिवंगत अभिनेता सतीश के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘सतीशजी के अचानक निधन से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं। उन्होंने अभिनेता के रूप में हमेशा लोगों का दिल जीता है वह एक क्रिएटिव व जीनियस इंसान थे। ईश्वर उनके परिवार को ये दुख सहने का हौंसला दे।’

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *