अब शिव ठाकरे ने कास्टिंग काउच का कच्चा-चिट्ठाखोला, वह मुझे रात को 11 बजे…,’

0
148

शोबिज की दुनिया और इनकी चमक-धमक के पीछे दबी है जाने कितनी कहानी। जहां इंडस्ट्री को लेकर कई प्रेरित करने वाली कहानियां हैं तो वहीं बुरी बातों में कास्टिंग काउच का चर्चा आज भी सबसे ऊपर है। लगभग हर दशक की कोई ना कोई एक्ट्रेस इस इंडस्ट्री में फैले बुरे दानव कास्टिंग काउच का कच्चा-चिट्ठा खोल चुकी है। और यही नहीं बीते कुछ सालों से तो एक्टर भी इसका दर्द बयां करते नजर आ रहे हैं। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने भी हाल ही में इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था।इस पर अब ‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ने अपने संघर्ष के बुरे दौर को याद किया और कास्टिंग काउच के बारे में कईं बाते खोली ।

शिव ठाकरे ने अपने रियलिटी शो के काम से अपनी अलग पहचान बनाई है।ये एक्टर की सफलता का नतीजा है कि वह अपने सभी सपनों को पूरा कर रहे हैं। आपको बता दें शिव ने अभी नई कार टाटा हैरियर खरीदी, जिसकी कीमत है 30 लाख रुपये । और इसके बाद उन्होंने एक रेस्त्रां भी खोला है। लेकिन, शिव ने अपने स्टर्गल पीरियड को याद कर उस लम्हे की कहानी को भी बयां किया है जो काफी हैरान कर देने वाला है।

अमरावती के रहने वाले शिव ठाकरे ने अभी एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया और उसमें खुद के कास्टिंग काउच झेलने के अनुभव को साझा किया और बताया, ‘मैं आराम नगर में एक बार ऑडिशन के लिए गया था और वहाँ वह मुझे वॉशरूम में ले गया और कहा, कि यहां पर ये मसाज सेंटर है’। लेकिन मुझे ऑडिशन और मसाज सेंटर के बीच कोई कनैक्शन नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘एक बार आप यहां आना ऑडिशन के बाद।और पूछा आप वर्कआउट भी करते हो।’ इतना सुनते ही मैं वहां से भाग आया।’

शिव ठाकरे ने ये भी कहा,’मैंने ये महसूस किया कि जब कास्टिंग काउच की बात होती है तो पुरुषों और महिलाओं के बीच कोई भेदभाव नहीं है।’
इतना ही नहीं उन्होने एक अन्य किस्से में बताया कि ‘चार बंगलों में एक मैडम थीं। वे बार बार मुझसे कहती थीं कि, ‘मैंने इसको बना दिया है, मैंने उसको बना दिया है’। और वे मुझे रात के 11 बजे आने के लिए कह रही थी ,ऑडिशन के लिए।

शिव ने साफ करते हुए कहा कि, ‘इतना भोला तो मैं भी नहीं हूं कि समझ नहीं पाऊंगा कि रात में क्या और क्यों ऑडिशन होते हैं। मैंने उनसे कह दिय कि मुझे तो कुछ काम है, मैं इस वक्त नहीं आ सकता। इस पर उन्होंने खूब डराया, ‘काम नहीं करना तुमको,’ ‘इंडस्ट्री में इस तरह काम नहीं मिलेगा’ वगैरह-वगैरह। इस तरह वे आपको डिमोटिवेट करेंगे और फिर आपका फायदा उठायेंगें। लेकिन मैं इससे भी कभी परेशान नहीं होता।’
खबर आ रही है कि शिव ठाकरे, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लेटेस्ट सीजन में दिखायी देने वाले हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *