अर्चना पूरन सिंह ने अपनी एक याद शेयर की, जब उन्हें मिली उनकी सास की मौत की खबर तो वे सेट पर लगाती रहीं ठहाके, इस पर उनके पति का रिएक्शन…

अर्चना पूरन सिंह को कौन नहीं जानता, वे लम्बे समय से टीवी पर कोमेडी शो का हिस्सा रही हैं, आज भी वे द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी लाइफ़ के एक पेनफुल ऐक्सपीरियंस को सबसे साझा किया, ये एक्सपीरियंस उन्हें अपने शो के सेट पर ही हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वे अपने शो के लिए शूटिंग कर रही थी तो उन्हें सेट पर उनकी। सांस की डेथ की खबर मिली, लेकिन रोने की बजाय वे ठहाके लगाकर हंसती रही, ऐसा उन्हें अपना काम पूरा करने के लिए करना पड़ा। अर्चना बताया कि उस समय उनके पति का रिएक्शन कैसा था।
अर्चना ने बताया कि एक मिनट के लिए उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया लेकिन फिर भी हंसना पड़ा था ।
मजबूरी इंसान से जो न कराए ले वो कम है लेकिन कभी कभी कुछ ऐसा हो जाता है या करना पड़ता है जिसकी टीस इंसान के दिल में हमेशा के लिए रह जाती है। ऐसा ही एक अनुभव अर्चना पूरन सिंह का है, वे कई साल से दर्शकों को हंसाती आ रही हैं। और सभी जानते हैं कॉमेडी आसान नहीं होती हैं, और दूसरों को हंसाना तो और भी ज्यादा मुश्किल होता है। कोई ऐसा क्षण भी आता है जब हंसाने वाला इंसान खुद मुश्किल में हों,तब उसे अपने दुख को छिपाकर दूसरों को हंसाना पड़ता है। अर्चना पूरन सिंह ने एक ऐसे ही अनुभव के बारे में बताया कि एक दिन अपनी सासू मां की मौत की खबर सुनने के बाद भी उन्हें सेट पर लोगों को हंसाना पड़ा था।
अर्चना ने ये वाकया एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया उन्होंने बताया कि एक बार वह अपने एक शो की शूटिंग कर रही थीं। उसके ज्यादातर एपिसोड शूट कर लिए गये थे, बस कुछ सीन्स ही बाकी थे। उस दिन वे उन्हीं सीन्स के लिए शूट कर रही थी, तब उन्हें सेट पर ही उनकी सास की डेथ की खबर मिली। अचानक वे बहुत दर्द में आ गयी। वे तुरंत वहां से निकलना चाहती थी लेकिन वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्होंने अपने दर्द को दिल में दबाया। और चेहरे पर मुस्कुराहट लिए वे शूटिंग में ठहाका लगाती रहीं, इस तरह उन्होंने अपना काम पूरा किया।
वे बताती हैं कि वे ये खबर सुनकर तुरंत ही सेट से निकलना चाहती थीं, लेकिन फिर उनको क्या आया कि शो में प्रोड्यूसर्स का काफी पैसा और टाइम लग चुका है, इसलिए वे सेट पर रूकी काम पूरा किय।
वे बताती है कि इस पर एक बार तो उनके हसबैंड भी भौंचक रह गये। वे भी इसी इंडस्ट्री से है वे वर्क कमिटमेंट जानते हैं। वे इस बात को समझ सकते हैं कि एक एक शो के पीछे कितनी मेहनत पैसा और वक्त लगता है फिर भी उन्हें ये बात समझने में 15 मिनट लगे, लेकिन वे समझ गए।
उस दिन को याद करते हुए वे बताती है कि उस वक्त ना
कुछ दिख रहा था ना सूझ रहा था, मैं बस हंसती रही’
मुझे कुछ नहीं दिख रहा था सिवाय माइक के। जैसे ही एक्शन सुना, मैं हंसने लगी और बस हसंती रही, ठहाके लगाती रही। बाद में मैंने सबसे बोला भी कि ऐसी शायद ही किसी की किस्मत हो कि इतनी पेनफुल न्यूज सुनने के बाद जबरदस्ती हंसना पड़े।