आदिपुरुष’ के डॉयलोग के लिए मनोज मुंतशिर ने तीन हफ्ते बाद मांगी हाथ जोड़कर माफी..

0
59

जैसा कि आपको पता ही है आदि पुरुष के छपरी डायलॉग की वजह से पिछले दिनों मनोज मुंतशिर की काफी आलोचना हुई लेकिन इस बात पर हमेशा वे सफाई देते नजर आए लेकिन अब फिल्म रिलीज के 3 हफ्ते बाद उन्होंने ट्वीट करके सब से माफी मांगी है।
खबर विस्तार..
प्रभास की फिल्म आदि पुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं लेकिन अब उनके सर कुछ बदले बदले नजर आए हैं अभी तक वह अपने बचाव में बार-बार बयान बाजी कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी है और यह उन्होंने एक ट्वीट लिखकर किया उन्होंने कहा भाइयों बहनों बड़े पूज्य साधु-संतों और सभी श्री राम जी के भक्तों से मैं माफी मांगता हूं और बिना शर्त माफी मांगता हूं उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हां फिल्म से लोग भावनाएं आहत हुई अंत में उन्होंने लिखा कि भगवान बजरंगबली की सब पर कृपा बनी रहे। आपको बता दें कि एक बयान में पहले उन्होने कहा था कि हनुमान जी तो भक्त थे भगवान तो उनको हमने बनाया, इस बात पर उनकी बहुत ही आलोचना हुई थी।

देखिए ट्वीट..
Manoj Muntashir ट्वीट में लिखते हैं, ‘
मैं यह स्वीकार करता हूं कि आदि पुरुष फिल्म के डायलॉग सेजन भावनाएं आहत हुई हैं और मैं हाथ जोड़कर अपने सभी भाइयों बहनों से साधु-संतों से और राम जी के भक्तों से माफी मांगता हूं हमें एक होकर अपने सनातन को और महान देश को सेवा करने की शक्ति दे और भगवान बजरंगबली हमारे ऊपर कृपा बनाए रखें।

यूजर्स रिएक्शन..
इस पोस्ट पर यूजेस का कोई भी सकारात्मक रिएक्शन नहीं आया किसी ने लिखा तो क्षमा के लायक ही नहीं है किसी ने लगाइए डायलॉग लिखने से पहले सोचना था और एक ही उसने लिखा कि अब इन सब बातों का क्या फायदा है,
दर्शक इस फिल्म में हनुमान जी द्वारा बोले गए डायलॉग से बहुत नाराज थे मनोज ने हनुमान जी को जो भी डायलॉग दिए वह बहुत ही घटिया किस्म के थे और उन्होंने लास्ट में अपना बचाव करते कहा कि हनुमान जी तो भक्त थे उन्हें तो भगवान हमने बनाया इस बात से सभी लोग बहुत नाराज हैं और अभी तक नाराज हैं हां उनका यह ट्वीट वायरल हो गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *