एक्टर रुस्लान मुमताज भारी बारिश के बीच फंसे,विडियो के जरिए दिखाया तबाही मंजर,

खबरमनोरंजन…
सेलेब्स कुछ दिनो से लगातार अपने फैंस से बराबरअपील कर रहे हैं कि इस टाइम घर से न निकलें और कहीं भी घूमने जाने से बचें। टीवी एक्टर रुस्लान मुमताज भारी बारिश के बीच मनाली में फंस गए हैं, अभिनेता ने वहीं से एक वीडियो जारी किया और हालत बताई ।
खबरविस्तार..
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों बहुत तेज बारिश हो रही है दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड वगैरह में तबाही का एक नया ही मंजर लिखा जा रहा है कहीं जगह लगातार बारिश हो रही है बादल फट रहे हैं बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है यह सब देखते हुए पिछले कई दिनों से कई सेलिब्रिटी अपने फैंस को लगातार बोल रहे हैं कि इस टाइम घर से बाहर कहीं घूमने ना जाए भारी बारिश के बीच मनाली में एक्टर रुसलान मुमताज हाल ही में फंस गए वहां से उन्होंने एक वीडियो बनाकर शेयर किया और सब से अपील की कि सब अपने घर में रहे।
टीवी एक्टर रूस्लान मुमताज मनाली में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के सिलसिले में गए थे इसी बीच में वहां भारी बारिश में फंस गए एक वीडियो बनाकर उन्होनें इस बात की जानकारी दी है । उन्होंने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाला है और मनाली की सिचुएशन को अपडेट किया है वीडियो में वे काफी परेशान दिख रहे हैं और सभी से अपील कर रहे हैं इस टाइम किसी भी पहाडी इलाके में जाना उनके लिए सेफ नहीं है।
उन्होंने इस वीडियो में बताया कि जो सड़क चंडीगढ़ से मनाली को जोड़ती थी है वो बाढ़ के पानी में डूब गई है उनकी वीडियो में उनके आसपास का पूरा इलाका पानी से भरा हुआ नजर आ रहा है।

मनाली की स्थिति..
वीडियो में वे बता रहे हैं कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं इतनी बुरी तरह फंस जाऊंगा मैंने अभी अपनी आंखों के सामने एक सुंदर जगह को बहुत बुरी स्थिति में होते हुए देखा है समझ नहीं आता मैं इस पर दुख मनाऊं या खुशी मनाऊं यहां इतना बुरा हाल है कि मैं कोई शूटिंग भी नहीं कर पा रहा हूं और घर भी नहीं आ पा रहा हूं सड़के सारी ब्लॉक हो चुकी हैं।