एम सी स्टैन, नजर आयेंगें, रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में ? दिखाएंगे अपने दमदार स्टंट

0
118

खबर है कि बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन अब रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार रैपर को खतरों के खिलाड़ी का ऑफर आया है।

खबर विस्तार से
स्टंट और एक्शन फिल्मों के लिए फेमस रोहित शेट्टी अपने शो खतरों के खिलाड़ी के लिए भी फेमस हैं। रोहित शेट्टी का यह शो जल्द ही स्टार्ट होने वाला है। आपको पता ही है इस शो में तमाम सेलिब्रिटीज हिस्सा लेते हैं।इस बार खतरों के खिलाड़ी में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी हिस्सा लेने वाले हैं। अभी तक इस शो में प्रियंका चाहर का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब एक और नया नाम सामने आ रहा है।

खतरों के खिलाडी में एमसी स्टैन..
बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन भी हिस्सा लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एमसी स्टैन को इस शो का ऑफर आया है। हालांकि अभी तक रैपर ने इस पर अपनी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। आपको यह भी बता दें कि रैपर एमसी स्टैन बिग बॉस सीजन 16 जीतने के बाद काफी बिजी हो गए हैं। अब वह लगातार कई शो कर रहे हैं, जाहिर है उनकी पॉपुलैरिटी अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है।

आपको बता दें कि बिग बॉस की शुरूआत में एमसी स्टैन काफी परेशान थे, हालांकि शो के कई एपिसोड बीतने के बाद उन्होंने गेम खेलने की ठानी थी। फिर उन्होंने शो के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था। तब वह अब्दू रोजिक के काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन अब बीते काफी वक्त से खबर सामने आ रही हैं कि दोनों की इस दोस्ती में दरार पड़ चुकी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *