एसएस राजामौली हुए नाखुश? सोशल मीडिया पर छाया हुआ है डायरेक्टर का पोस्ट..

एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने देश और विदेश में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। यही नहीं यह मूवी भारतीय सिनेमा को विश्व में एक सशक्त पहचान दिलाने में सफल रही।पहले इस फिल्म ने ‘गोल्डन ग्लोब्स 2023’ जीता और फिर ‘ऑस्कर 2023’ अवॉर्ड भी अपने नाम किया, लेकिन 29 जून को अकैडेमी सदस्यों की घोषणा की गयी जिनमें जूनियर एनटीआर, एमएम कीरावनी,राम चरण, केके सेंथिल कुमार, साबू सिरिल,और चंद्रबोस का नाम शामिल है। जबकि एसएस राजामौली का नाम इस लिस्ट में नहीं है। इसी सिलसिले में डायरेक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अकैडमी ने लिस्ट जारी की है..
29 जून को अकैडमी ने सभी सदस्यों की लिस्ट जारी की जो काफी लम्बी है इसमें डायरेक्टर्स, एक्टर्स और तकनीशियन सभी हैं सभी को आमंत्रित किया गया है। इसमें टीम ‘आरआरआर’ से कुल छह सदस्यों को लिया गया है, लेकिन एसएस राजामौली का नाम इस लिस्ट से बाहर है।
एसएस राजामौली ने किया है पोस्ट ..
इस अनाउंसमेंट के बाद ही एसएस राजामौली का ट्वीट आया है, वे लिखते हैं ..’बेहद गर्व है आरआरआर टीम के छह सदस्यों को इस वर्ष अकैडमी पुरस्कारों के सदस्यों के रूप में इन्वाइट किया गया है। तारक,पेद्दन्ना, चरण, साबू सर, चंद्रबोस और सेंथिल को बधाई। और साथ ही इंडियन सिनेमा से जुड़े उन सभी केंडिडेट को बधाई, जिन्हें इस वर्ष इन्वीटेशन मिला है।’ लोग इस पोस्ट का सीधा मतलब नहीं ले रहे हैं और कह रहे हैं, कि उन्होंने अकैडमी पर तंज कसा है।

आरआरआर’ की स्टोरी और, कमाई..
‘आरआरआर’ फिल्म की स्टोरी काल्पनिक है, हाँ ये दो तेलुगू क्रांतिकारियों, कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारमा राजू के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इन किरदारो को राम चरण और जूनियर एनटीआर ने निभाया है। इस मूवी में इनके अलावा अजय देवगन,आलिया भट्ट, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी भी हैं। इस मूवी ने 2022 में दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई।