ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति और तृषा कृष्णन जैसे फिल्मी सितारों की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 हिंदी और तमिल भाषा में एक साथ आइमैक्स में भी रिलीज़ होगी….

मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की भव्य फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का पार्ट टू, दुनियाभर में रिलीज़ किया जाएगा.ये आईमैक्स में रिलीज़ होगा, फिल्म मेकर्स ने खुद मंगलवार को ये जानकारी साझा की, इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे हैं. आपको बता दें कि इसका पहला पार्ट 30 सितंबर को सिनेमाघरों में पिछले साल रिलीज़ किया गया था..!
लंबे समय से फैंस को इस फिल्म का इंतजार है…!
फिल्म से जुड़े दिग्गज सितारों के फैंस पहले पार्ट के आने के बाद से ही दूसरे पार्ट के इंतजार में बैचेन थे. अब इसके मेकर्स ने महत्वपूर्ण ऐलान किया है कि इसे आइमैक्स पर वर्ल्डवाइड़ रिलीज़ किया जाएगा. इससे फैंस की खुशी देखते ही बनती हैं,ऐसा लगता है जैसे खुशी दोगुनी हो गई है. फिल्म हिंदी, मलयालम, तमिल,तेलगू और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ रिलीज़ होगी… जबकि आइमैक्स में इसे केवल तमिल और हिंदी में ही रिलीज़ किये जाने की सूचना है ।
ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज़ होगी..
लाइका प्रोडक्शन के ट्वीट से , इसकी आइमैक्स रिलीज़ की जानकारी मिली है,उन्होनें एलान करते हुए लिखा है कि “ एक बार फिर से आईमैक्स की शानदार भव्यता में पीएस की दुनिया में डूब जाइएं. दुनियाभर के आईमैक्स में 28 अप्रैल से इस एपिक के आप सब गवाह बनिए.”