क्या आप जानते हैं,बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है किन सितारों के नाम, हैरत है, टॉप 10 में नहीं है शाहरुख खान …

0
WhatsApp Image 2023-02-02 at 18.03.23

धर्मेंद्र से लेकर जितेंद्र तक, बॉलीवुड के कईं सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इस लिस्ट में सुपर स्टार शाहरुख खान का नामो निशान भी नहीं है।

जानिए फिल्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले स्टार…

हिंदी सिनेमा बहुत लंबे समय से दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। इंडस्ट्री में इतने समय में कई बड़े स्टार्स आए और गए हैं, जिन्होंने अपने अपने वक्त में बॉलीवुड में अपनी धांक जमाई । लेकिन कुछ ही फिल्म स्टार्स ऐसे हैं, जिनके नाम का सिक्का बॉलीवुड में आज भी चलता है। क्या कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि किस सुपरस्टार ने अब तक सबसे ज्यादा हिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं? आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपर स्टार ‘पठान यानि शाहरुख खान का नाम नहीं है। केवल इतना ही नहीं अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बॉलीवुड के स्टार्स भी इस लिस्ट के टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट से जानिए अब तक किस स्टार ने हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में देकर अपना योगदान दिया हैं-

  1. धर्मेंद्र
    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का । उन्होनें 6 दशकों के अपने करियर में 301 फिल्मों में काम किया और उनमें से उनकी 93 फिल्में सुपरहिट रही ।

2.जितेंद्र
बॉलीवुड के एक्टर जितेंद्र ने अपने पूरे फिल्मी करियर में 209 फिल्मों में काम किया और उनकी करीब 69 फिल्में सुपरहिट हुई हैं।

3.अमिताभ बच्चन ..
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में हैं एक्टर अमिताभ बच्चन । अमिताभ बच्चन ने कुल 200 फिल्मों में अब तक काम किया है, जिनमें बतौर एक्टर उनकी 154 फिल्में हैं। 154 फिल्मों में से अमिताभ की 63 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई हैं।

4.मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन की 58 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।आपको बता दें कि मिथुन ने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं।

5.राजेश खन्ना
बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के नाम है करीब 126 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड, जिसमें से उनकी कुल 57 फिल्में ब्लोकबस्टर साबित हुई हैं।

6.अक्षय कुमार
एक्शन स्टार खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अभी तक अपने 30 साल के करियर में 130 फिल्में की हैं। अक्षय की इनमें से बॉक्स ऑफिस पर 43 फिल्में सुपरहिट हैं।

7.सलमान खान
इस रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अभी तक अपने करयिर में 80 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं, और इनकी 40 से अधिक फिल्में इनमें से सुपरहिट रही हैं। सलमान इसी साल ‘किसी का भाई किसी का जान’ में नजर आने वाले हैं।

8.ऋषि कपूर
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कुल 127 फिल्मों में काम किया , जिनमें से ऋषि ने 92 फिल्मों में बतौर लीड ऐक्टर काम किया । ऋषि कपूर की इनमे से 35 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरडुपर हिट साबित हुई हैं।

9.विनोद खन्ना
एक्टर विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में कुल 131 फिल्मों में काम किया , उनकी 44 फिल्में इनमे से सुपरहिट रही हैं।

10.दिलीप कुमार
इस लिस्ट में बेहतरीन कलाकार दिलीप कुमार का नाम है 10वें स्थान पर । दिलीप जी ने अपने करियर में कुल जमा 57 फिल्में की हैं, जिनमें से 34 फिल्में उनकी सुपरहिट साबित हुई हैं।

11.शाहरुख खान
सुपर स्टार शाहरुख खान अभी तक अपने करियर में 106 फिल्में कर चुके हैं, एंटरटेनमेंट न्यूज की खबरों के अनुसार शाहरुख खान की इनमें से 61 फिल्में सुपरहिट हुई हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *