तब्बू, कृति सेनॉन और करीना कपूर की मोस्ट अवेटिड़ फिल्म ‘द क्रू’ में हुई एक और एक्टर की एंट्री, जानें क्या है नाम…

फिल्म ‘द क्रू’ में एक और एक्टर की एंट्री होने की खबरें है। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर कर रहे हैं।
फेमस प्रोड्यूसर रिया कपूर और एकता कपूर ने पिछले साल ही फिल्म The Crew)की घोषणा कर दी थी। इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तीन फेमस अभिनेत्री तब्बू , करीना,और कृति सेनन को बतौर कास्ट लिया गया था। अब इस फिल्म ‘द क्रू’ से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर है कि, रिया कपूर और एकता कपूर ने ‘द क्रू’ में एक और अभिनेता की एंट्री करवाई है। और ये एक्टर हैं दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) । तब्बू, करीना, कृति और दिलजीत अभिनीत ये एक कॉमेडी फिल्म होगी।
फिल्म ‘द क्रू’ की शूटिंग मार्च में शुरू हो जायेगी,
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अपडेट किया है जो रिया कपूर और एकता कपूर की इसी फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर है। उन्होनें ये ही बताया कि फिल्म ‘द क्रू’ में अब तब्बू, करीना और कृति के अलावा दिलजीत दोसांझ भी होंगें।
इस फिल्म का डायरेक्शन कौन करेंगें ,इस सवाल के जबाब में राजेश कृष्णन का नाम सामने आया हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च 2023 के लास्ट में शुरू होने की संभावना है । ये भी बताते चलें कि ये दूसरा मौका हैं जब रिया कपूर और एकता कपूर मिलकर एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं। इससे पहले इन दोनों ने फिल्म ‘वीरे द वेडिंग’ भी बनाई थी। करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ की भी साथ में ये तीसरी फिल्म हो जायेगी । इससे पहले इन दोनों ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गुड न्यूज’ में एक साथ काम किया है।