‘नो मेकअप सेल्फी’, शेयर की है दीपिका पादुकोण ने, 37 वर्षीय दीपिका की ग्लोइंग स्किन देखकर फैंस हुए हैरान,…

0
WhatsApp Image 2023-05-26 at 16.35.10

पठान फेम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी नो मेक अप सेल्फी को शेयर किया है, 37 साल की उम्र में दीपिका ने अपनी नो मेकअप सेल्फी के जरिए ग्लोइंग स्किन को फ्लॉन्ट किया है,और इस सेल्फी को फैंस काफी प्यार कर रहे हैं,
आपको बता दें कि, पठान की कामयाबी के बाद दीपिका पादुकोण की डिमांड सोशल मीडिया पर अचानक ही काफी बढ़ गई है. उनकी एक एक तस्वीर देखने के लिए भी फैंस तरसते रहते हैं, और केवल यही नहीं 37 साल की एक्ट्रेस की फिल्मों को देखने के लिए भी लोग बेसब्री जाहिर करते हैं. हाल ही में पोपुलर स्किनकेयर ब्रांड 82°E की संस्थापक ने अब एक क्यूट क्यूट सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनकी खूबसूरत आंखें और ग्लोइंग स्किन बिना मेकअप के एक हैट के नीचे हाइड दिख रही है.और इस ब्यूटीफुल तस्वीर को देखते ही फैंस अपने रियेक्शन दे रहे हैं, और इतना ही नहीं सेलेब्स भी इस पिक पर अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं. और सभी उनकी नेचुरल ब्यूटी की तारीफ कर रहे हैं.

दीपिका पादुकोण ने इस नो मेकअप सेल्फी में एक हरे रंग की नोरमल शर्ट और गोल्ड की ज्वैलरी पहनी है। इस पिक के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने केवल एक सन इमोजी ही लगाया है. तस्वीर शेयर करते ही उस पर फैंस और सेलेब्स का प्यार कमेंट्स में बरसने लगा. एक फेमस ब्यूटी ब्रांड की मालकिन मालविका सतलानी ने इस पिक के कमेंट में लिखा, “स्किन” और साथ में एक हार्ट इमोजी शेयर की है. फैंस ने कमेंट में उनकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछना भी शुरु कर दिया है. कुल मिलाकर फैंस ने अपना दिल पठान एक्ट्रेस को दे दिया है.

दीपिका के काम की बात करें तो , वे पठान के बाद एक्शन फिल्म में नजर आने वाली है, फिल्म का नाम प्रोजेक्ट k है, इस में वे एक्टर प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली हैं.और एक अन्य एक्शन फिल्म में वे रितिक रोशन के साथ लीड रोल में अपना जलवा दिखाएंगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *