बगैर परमिशन आवाज इस्तेमाल करना रैपर बनी को पड़ा बहुत भारी, एक्स गर्लफ्रेंड ने मांगा है 330 करोड़ रू का मुआवजा..

0
119

रैपर बनी सुर्खियों में हैं उनको लेकर एक बड़ी खबर ये आ रही है, कि उनके ऊपर उनकी ही एक्स गर्लफ्रेंड ने एक केस कर दिया है। आप भी जानिए क्या है ये पूरा का पूरा मामला।

खबर विस्तार से..
हॉलीवुड की सभी हस्तियां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। इसी क्रम में एक और नाम जुड गया है रैपर बैड बनी का, जो अपने रैपिंग को लेकर तो काफी पॉपुलर हैं ही लेकिन अब एक दूसरे कारण से खबरों में हैं। हाल ही में, उनको लेकर एक बड़ी खबर ये आ रही है, कि सिंगर और रैपर बैड बनी पर अब एक्स ने केस कर दिया है।

कार्लिज ने बनी पर लगाया है संगीन आरोप…

रैपर और सिंगर बनी की एक्स गर्लफ्रेंड ने हाल ही में उन पर एक केस दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने बनी पर ये आरोप लगाया है कि रैपर ने उनकी परमिशन के बिना ही उनकी आवाज का यूज किया है। बैड बनी की गर्लफ्रेंड का नाम है कार्लिज डी ला क्रूज । इन दोनों ने एक दूसरे को पाँच साल तक डेट किया था और उस के बाद 2016 में ब्रेक अप कर लिया था। और अब इसके भी काफी साल बाद, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनपर यहसंगीन आरोप लगाया हैं।

यूट्यूब पर गानो को मिला लाखों में व्यूज..
कार्लिज कहती है कि उनके साथ सरासर धोखा किया गया है, बिना उनकी परमिशन बनी ने अपने दो गानों में उनकी आवाज का इस्तेमाल कर लिया है। और ये दोनों गाने ही यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है। आपको बता दें, पहले सोंग ‘पा टी’ के यूट्यूब पर 355 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं। दूसरे सोंग ‘डॉस मिल’ को 60 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अभी तक देखा है।और दोनों ही गानों ने फैंस के बीच काफी पोपुलेरिटी हासिल की ।

मुआवजा में कार्लिज ने मांगी यह रकम..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बनी की गर्लफ्रेंड ने उनपर इल्जाम लगाया है कि बनी उन दोनों गानों का इस्तेमाल रिकॉर्ड्स, प्रमोशन्स और ग्लोबल कॉन्सर्ट के लिए कर रहे थे।और इन सब में उन्होंने कभी भी कार्लिज से परमिशन नहीं ली थी। य कार्लिज ने उनसे मुआवजे के तौर पर 40 मिलियन डॉलर मांगे हैं ये रकम लगभग 330 करोड़ रुपये के बराबर हैं। बैड बनी और कार्लिज ने साल 2011 में रिलेशनशिप में थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *