बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर ने काटा चप्पल वाला केक..

फैंस बोले क्या क्या देखना है बाकी..बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एंड पोपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर हाल ही में एक शू शॉप यानि जूतों की दुकान का प्रमोशन करने के लिए एक इंवेट में पहुंचीं। ये प्रमोशनल इवेंट मुंबई में हुआ और इस इंवेट से करीना कपूर की खूब सारी तस्वीरें सामने आईं, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिख रही हैं और कहर ढा रही हैं।

करीना के इस ब्यूटीफुल अंदाज को फैंस ने खूब पसंद किया। व इसी इवेंट का एक ओर विडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके फैंस अच्छे खासे हैरान हैं। करीना कपूर इस विडियों में एक शू शेप का केक काटती नजर आ रही हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि करीना कपूर खुद इस केक को देखकर हैरत में हैं। और उस टाइम उनके एक्सप्रेशन देखने लायक हैं।
गौरतलब हो कि करीना कपूर जिस कंपनी के प्रमोशन इंवेट में पहुंची थीं, उन्होंने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। करीना कपूर अपने अंदाज में इस विडियो में शूज का प्रमोशन करती दिख रही हैं। कुछ शूज को वह पहन कर देख रही हैं तो कुछ एक्ट्रेस ने अपने हाथ में पकड़ रखे हैं।
इस वीडियो में करीना पैपराजी के सामने अपने हाथ में स्लीपर लिए फ्लॉन्ट भी कर रही हैं। और इस दौरान एक्ट्रेस के सामने एकदम फैंसी डिजाइन में शूज रखे होते हैं, जिसे वह काटती हैं। दर असल यही वह केक है।इतना ही नहीं करीना इस केक को टेस्ट भी करती हैं। सोशल मीडिया पर, फैंस..
इस विडियों पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने इस विडियो में करीना के लुक पर कमैंट किये हैं,उन्होनें उनको शानदार व खूबसूरत बताया है तो कुछ लोग उनके एक्सप्रेशन को लेकर बात कर रहे हैं कह रहे हैं कि उनके एक्सप्रेशन मजेदार हैं।और कुछ कह रहे हैं बस यही देखना रह गया था बाकी..!!