भोला ने पकड़ी कमाई की रफ्तार, तीसरे दिन किया 12.10 करोड़ का कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अब भोला से आगे निकली दसरा..

0
199

फिल्म भोला ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन कमाई के लिए रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को फिल्म नें 12.10 करोड़ की दमदार कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन इस तरह 30.70 करोड़ हो गया है। भोला के साथ ही रिलीज हुई.. पैन इंडिया फिल्म दसरा ने 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन अब तक कर लिया है।हिंदी में भी ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आपको बता दें कि अजय देवगन का जन्मदिन है, इसलिए अजय और उनके फैंस भी चाहेंगे कि भोला अच्छी कमाई करें।

शनिवार को फिल्म का वापसी करना जरूरी था-
तरण आदर्श ने फिल्म का कलेक्शन शेयर किया और लिखा, फिल्म की कमाई ने तीसरे दिन रफ्तार पकड़ी। शुक्रवार को एक बार पिछड़ने के बाद शनिवार को इस फिल्म की वापसी करना महत्वपूर्ण था। मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म का रुझान अच्छा है। फिल्म के कलैक्शन …thursday – 11.20 करोड़, friday – 7.40 करोड़, saturday- 12.10 करोड़। total – 30.70 करोड़।

दसरा से मिल रही चुनौती..
30 मार्च को ही पैन इंडिया की फिल्म दसरा रिलीज हुई थी उस फिल्म ने कुल मिलाकर अब तक 45.05 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। हिंदी में भी फिल्म दसरा ने 1.61 करोड़ की कुल कमाई अब तक की है।

ड्रग सिंडिकेट पर आधारित है फिल्म कैथी और उसकी रीमेक भोला…

फिल्म भोला का डायरेक्शन अजय देवगन ने ही किया है। इस फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सब अजय देवगन ही हैं। 100 करोड़ के भजट में बनी ये मूवी लोकेश कनगराज की 2019 में बनी फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। कैथी फिल्म ड्रग सिंडिकेट पर आधारित फिल्म थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *