मलयालम फिल्म का ये ट्रेलर,कर देता है रोगटें खडे,इसमें ऑस्कर और नेशनल अवॉर्ड विनर कलाकार भी है इसमे शामिल…

0
327

कुछ सालो से साउथ की फिल्मों का क्रेज दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब मलयालम फिल्म ‘आदुजीवितम’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, ये पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म है, इस ट्रेलर को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म में 14 साल की कड़ी मेहनत लगी है।करोना और लॉकडाउन के सभी चैलेंज के बाद ये फिल्म तैयार हुई है.

हर साल बडी संख्या में इंडिया के बाहर लोग काम करने जाते है, लेकिन कईं बार वहाँ फंस कर रह जाता है, इसी कहानी पर बेस्ड है फिल्म ‘आदुजीवितम’ (Aadujeevitham) … इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

इस फिल्म ‘आदुजीवितम’ में पृथ्वीराज सुकुमारन का किरदार मेन हैं. पृथ्वीराज की इससे पहली दो फिल्म आई थी जो बहुत शानदार थी वे हैं ‘जन गण मन’ और ‘लुसिफर’। पृथ्वीराज का एक सपना ये भी है कि वो मलयालम इंडस्ट्री भी उस लेवल पर पहुंच जाए जहां साउथ की बाकी सभी इंडस्ट्रीज हैं. ‘आदुजीवितम’ के ट्रेलर को देखे तो यही लगता है कि ये फिल्म साउथ की फिल्म से किसी भी तरक्ष कम नही, इस ट्रेलर में शब्द तो दस से भी कम ह

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *