‘यूनाइटेड कच्चे’ में दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं, सुनील ग्रोवर, जानिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज…

फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की अपकमिंग वेब सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। सुनील की इस अपकमिंग कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
खबर विस्तार से…
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आजकल अपनी अपकमिंग बेव सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।खबर है कि ‘यूनाइटेड कच्चे’ को इसी माह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा । इस कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है,इसमें सुनील ‘तेजिंदर टैंगो गिल’ के मेन किरदार में नजर आने वाले हैं।
सीरीज़ का ट्रेलर हुआ रिलीज
सीरिज की कहानी तेजिंदर पर बेस्ड है, जो कि एक अच्छी जिन्दगी की तलाश में इंग्लैंड जाना चाहता है और इसके लिए वह कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है।इसके लिए वह अपने परिवार की जमीन को गिरवी रख देता है, लेकिन जब वह फाइनली इंग्लैंड पहुंचता है तो उसे बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद उसे इंग्लैड में पाकिस्तान और बांग्लादेश के कईं नागरिक मिलते हैं, जो उसकी तरह वहां रहकर तरक्की करने की ईच्छा रखते हैं।

इस कॉमेडी सीरीज़ के कलाकार..
‘यूनाइटेड कच्चे’ का ट्रेलर देखने में शानदार लग रहा है। सीरीज में सुनील ग्रोवर अनोखे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, इस सीरीज में उनके अलावा सतीश शाह,निखिल विजय, सपना पब्बी, मनु ऋषि चड्ढा, नीलू कोहली और नयनी दीक्षित भी नजर आयेंगें।
किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज..
आपको बता दें सुनील ग्रोवर स्टारर ‘यूनाइटेड कच्चे 31 मार्च को रिलीज होगी जी5 पर..। यह दर्शकों को हंसा हंसा कर के लोटपोट कर देगी। सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रह चुके हैं।