रामनवमी पर ‘आदिपुरुष’ के हुए दर्शन, प्रभास को देखकर सभी बोले- अब टूटेंगे रिकॉर्ड…

0
146

इस रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रभास,कृति और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर सामने आया है। और रिलीज डेट से भी उठ गया है पर्दा ..।

खबर विस्तार से..
आज रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का एक नया पोस्टर सामने आया है। और इसकी नई रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है। इस पोस्टर में प्रभास हैं श्रीराम की भूमिका में, कृति सेनन माता सीता के रोल में उनके बगल में बैठी हैं। और सनी सिंह भी लक्ष्मण के रोल में खूब जंच रहे हैं।

रामनवमी पर हुआ दर्शन..
रामनवमी के शुभ पावन मौके पर सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर इस पोस्टर को जारी किया गया है। इस पोस्टर के साथ खूबसूरत कैप्शन में लिखा है, ‘ ‘है मंत्रों से बढ़कर तेरा नाम…जय श्री राम।’
गौरतलब हो कि ये पोस्टर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है, इसे चंद मिनटों में ही हजारों लाइक मिल चुके हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में बराबर ‘जय श्री राम’ लिख रहे हैं और इसकी रिलीज को लेकर खूब उत्साह जाहिर करते नजर आ रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ को पूरी दुनिया के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर एक साथ 16 जून को रिलीज करने की तैयारी है।आपको बता दें इस फिल्म का बजटलगभग 600 करोड़ रुपये है।और ऐसे में मेकर्स के साथ साथ दर्शको को भी इससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। सैफअलीखान इस फिल्म में रावण के बोल्ड किरदार में नजर आने वाले हैं।

‘आदिपुरुष’ का परपज़..
गौरतलब हो कि इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और इसके प्रोडयूसर भूषण कुमार ने इसका पोस्टर रिलीज होने से पहले मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया था। और बुधवार को नवरात्रि की अष्टमी पूजन भी टी सीरीज के कार्यालय में पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ। इस फिल्म ‘आदिपुरुष’ के जरिए मेकर्स भगवान श्रीराम के पराक्रमी रूप को सभी के सामने लाना चाहते हैं।

किन किन भाषाओं में रिलीज होगी
ओम राउत ने ये साफ किया कि इस फिल्म को आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज किया जाना है, और आईमैक्स लैब में इसका पूरा काम करीब करीब खत्म हो चुका है। इस फिल्म ‘आदिपुरुष’ को त
बनाया गया है तेलगू भाषा में, और इसे एक दर्जन भाषाओं में रिलीज किया जायेगा। भारत में यह तमिल, मलयालम,कन्नड़, बांग्ला,मराठी, और उड़िया में रिलीज होगी। और साथ ही इसको डब किया जायेगा अंग्रेजी, भासा, चीनी ,कोरियाई, जापानी और अन्य भाषाओं में भी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *