लव, शादी और ड्रामा का टीजर हो गया है रिलीज़, ये हंसिका मोटवानी की कहानी है, एक रियलिटी शो में जल्द दिखेंगी वे..

आए दिन सुर्खियों में रहने वाली हंसिका मोटवानी ओटीटी पर आने वाले अपने नये शो ‘लव शादी और ड्रामा’ को लेकर फिर से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। ये एक रियल्टी शो है, सुर्खियों में आने की खास वजह आखिर क्या है यह हम आपको बताने जा रहे हैं इस न्यूज़ में…
साउथ की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी उनके लम्बे समय तक रहे बॉयफ्रेंड कथूरिया से हुई है।वे उनके बिजनेस पार्टनर भी हैं, 2022 में दोनों ने शादी की है। थोडे़ दिन से ये खबरें हलचल में आई थीं कि इन दोनों की वेडिंग अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है । इन सब कयासों पर अब जाकर रोक लग गयी है क्योंकि एक बड़ा अपडेट आया है।
खबर आ रही है कि हंसिका और सोहेल की शानदार वेडिंग पर बेस्ड रियलिटी शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 फरवरी को रिलीज़ होने वाला है। इसकी जानकारी इधर उधर से नहीं मिली है, खुद हंसिका मोटवानी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ये जानकारी दी है। शो का टीजर शेयर करते हुए हंसिका ने लिखा है.. ‘लॉट्स ऑफ लव… हैप्पीनेस और थोड़ा बहुत ड्रामा।’
इवीडियो की शुरुआत में उनकी प्री-वेडिंग और वेडिंग सेरेमनी की कुछ वीडियो क्लिप से हुई है, जो अनदेखी हैं, ये उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारियों की झलक जैसी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में हंसिका ने अपनी आवाज में वॉयस ओवर किया हैं, वे कह रही हैं, ‘सच्चा प्यार, सपनें शादी, सब कुछ तो सही था। कुछ गलत हो ही नहीं हो सकता था, !’ फिर वीडियो के बदलते ही वे कहती हैं, ‘ये मेरे लिए वाकई कठिन था!
मुझसे आपने हमेशा यही कहा था कि किसी के पास्ट को बिल्कुल नहीं देखना चाहिए, और आगे, अगले ही सीन में वे अपनी मां मोना मोटवानी से बातचीत करती नजर आ रही हैं। आप सबको ये भी बता दें कि ये रियलिटी शो कई मायने में चौंकाने वाला होगा, शायद कुछ खुलासें हो, और ये किसी न किसी तरह उनके पति के अतीत से जुडे हुए लगते हैं। शादी में होने वाली नोकझोंक और नजाकतों को हंसिका दर्शको के लिए इस शो में लेकर आ रही हैं।
गौरतलब़ है कि हंसिका ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत एक फेमस टीवी शो ‘शाका लाका बूम-बूम’ से की थी, वे उसमें अहम किरदार निभा चुकी हैं और आखिरी बार वे बाल कलाकार के रोल में ऋतिक रोशन की हिट फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी आई थीं। और इसके बाद हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘तेरा सुरूर’ में वे लीड रोल में आई और मशहूर हो गईं। वे अब तक बहुत सी फिल्में कर चुकी हैं। पिछले साल उनकी 50वीं फिल्म सिनेमाहॉल में रिलीज हुई थी ,फिल्म का नाम ‘महा’ था