‘वॉर 2’ से होने जा रहा है ‘टाइगर 3’ का बड़ा कनेक्शन! अयान संभालेंगे अब डायरेक्शन की कमान…

मनोरंजन..
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर कुछ बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म के ‘टाइगर 3’ से कनेक्शन का भी राज खुल गया है।
खबर विस्तार..
बॉलीवुड के ‘ग्रीक-गॉड’ ( ऋतिक रोशन )इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ‘वॉर 2’ से अब एक बड़ा नाम और जुड़ गया है, जिसे जानकर फैंस में खुशी की लहर दौड गयी हैं।
डायरेक्ट करेंगे अयान मुखर्जी..
यशराज फिल्म्स की मूवी ‘वॉर 2’ से एक बड़ा नाम जुडा है, जिसका सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ से भी कनेक्शन है। एक फिल्म क्रिटिक ने इस बात की पुष्टि की है, कि ‘वॉर 2’ को अब अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं। ऋतिक रोशन भी इसके लिए राजी हो गए हैं। आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को अब ऑफिशियली इस प्रोजेक्ट के लिए साइन कर लिया है।
‘वॉर 2’ से ‘टाइगर 3’ का क्या है कनेक्शन..
आपको बता दें’वॉर 2′ वाईआरएफ की सातवें नम्बर की मूवी होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान की ‘टाइगर 3′ के इवेंट्स भी दिखाए जाने की खबर है। हाल ही में अयान मुखर्जी ने भी एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया, कि यूनिवर्स ने मुझे एक बहुत ही स्पेशल फिल्म डायरेक्ट करने का मौका दिया है। फिल्म कोन सी है, इस पर सही समय आने पर आपसे और बात करेंगे।’ सभी का ऐसा मानना है कि अयान ने अपने पोस्ट में ‘वॉर 2’ की ही बात की थी।
अयान मुखर्जी स्पाई यूनिवर्स से जुडे हैं..
अयान मुखर्जी के यश राज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स सेजुड़ने की खबरें आग की तरह वायरल हो रही हैं। गौरतलब हो कि साल 2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ आई थी और उस को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। जबकि इसके दूसरे पार्ट को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं ऐसा सुना जा रहा है।आपको बताते चलें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र भी अयान ने ही’ डायरेक्ट की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।