शहनाज गिल को मिली है के एक बडे़ प्रोडक्शन हाउस की फिल्म!

आइये जानते हैं खबर विस्तार से…
जैसा कि चर्चा है शहनाज गिल, सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन ये फिल्म तो बाद में आयेगी इससे पहले ही उनकी किस्मत से उन्हें एक और बेहतरीन ऑफर मिला है।
‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल एक तरफ अपने शो ‘Desi Vibes With Shehnaaz Gill Show’ से यू टयूब पर धूम मचा रही है, चारो और उनका चर्चा है । अभी तक उनके शो पर अनेक गेस्ट आ चुके हैं हाल ही में उनके शो पर अपनी फिल्म प्रमोट करने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आई थी। ये एकन चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ है, इसके लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज ने पहली बार फीमेल गेस्ट के रूप में रकुल प्रीत सिंह को एंटरटेन किया है।
गौरतलब है कि शहनाज सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट रही हैं। अब वे बॉलीवुड के भाईजान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू कर रही हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
सलमान खान के साथ शहनाज गिल ट्रेलर में शानदार व बेहद कूल लग रही हैं। ‘बिग बॉस 13’ के बाद शहनाज गिल के पास एक से एक ऑफर है। और जाहिर है ये तो शुरूआत है, ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद पर रिलीज होने वाली है। कहने की बात नहीं है कि उनके फैंस को इस मोस्ट अवेटिड फिल्म का बहुत इंतजार है।
खबर ये है कि प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की आने वाली फिल्म में शहनाज गिल नजर आ सकती है। बताया तो ये भी जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी महिलाओं पर बेस्ड है, इस फिल्म में वाणी कपूर भी होगीं। मौसम में दिक्कत होने के कारण अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी है, बताया जा रहा है मार्च 2023 से शूटिंग शुरू हो सकती है और डेस्टीनेशन भोपाल होगी।
अन्य खबर फिल्म के बारे में ये हैं कि निर्देशन मिताक्षरा कुमार करने वाली हैं। वे इस वक्त व्यस्तहैं ‘हीरामंडी’ में जो संजय लीला भंसाली की वेबसिरीज़ हैं। इससे पहले मिताक्षरा और संजय लीला भंसाली ने एक साथ ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में काम किया हैं।
वर्कफ्रंट की बात करते हैं तो इन दिनों शहनाज गिल म्यूजिक एलबम और अपने देशी शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। हाल ही में शहनाज का गाना ‘मून राइज’ गुरू रंधावा के साथ रिलीज हुआ है, जो हिट जा रहा है ।