शादीशुदा होते हुए भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बटोरीं सुर्खियां, जानिए कुछ साउथ सितारों की बात..

0
93

प्यार और तकरार का इकट्ठा साथ कहा जाता है, कहते हैं कि जहां प्यार है वही तकरार है, लेकिन प्यार एक ऐसा एहसास है जो कभी भी किसी से हो सकता है, कई बार इसको लेकर बहुत सारी आलोचनाओं से भी जूझना पड़ता है, आज हम यहाँ बात कर रहे हैं कुछ ऐसे सितारों की जिन्होंने शादीशुदा होते हुए भी दोबारा प्यार किया और खूब आलोचनाओं का शिकार भी हुए….

एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स के लिए सबसे पहला नाम आता है धनुष का उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या के होते हुए श्रुति हसन को डेट किया । वे लगातार तीन पिक्चरों में काम कर रहे थे, इन सभी पिक्चर्स को ऐश्वर्या ही डायरेक्ट कर रही थी उसके बावजूद भी उन्होंने उन्हें धोखा दिया आज दोनों का तलाक हो चुका है और अभी सही कारण सामने नहीं आया है कि तलाक क्यों हुआहै?

11 जून 1992 को नागार्जुन ने अमला से दूसरी शादी की थी नागार्जुन साउथ के सुपरस्टार हैं, अमला से उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अखिल है, इन दोनों के रिश्ते सामान्य चल रहे थे लेकिन टाइम के साथ-साथ नागार्जुन की फिलींग्स में कुछ बदलाव आया और उन्होंने बॉलीवुड स्टार तब्बू को डेट करना शुरू कर दिया कहते हैं कि चोरी-छिपे दोनों 10 साल तक एक दूसरे को डेट करते रहें।

एक्टर प्रभु देवा को तो सभी जानते हैं वह बेहतरीन डांसर भी हैं उन्होंने 1995 में उन्होनें लता से शादी की थी दोनों का रिश्ता 2011 तक चला एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि शादीशुदा शादीशुदा होते हुए भी प्रभु देवा ने नयनतारा को डेट किया यही कारण यह कि लता ने उनसे तलाक लिया प्रभु देवा को भारत का माइकल जैकसन कहा जाता था, अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी से उन्होंने 2 नेशनल अवार्ड भी जीते हैं अभी तक वह अपने करियर की सौ फिल्में कर चुके हैं।

कमल हसन जाने-माने एक्टर है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट से की थी उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री दोनों जगह काम किया है ।और अपनी एक्टिंग से अपनी एक स्पेशल पहचान बनाए हैं उन्हें पदम भूषण से भी सम्मानित किया गया है। 60 वर्ष के अपने करियर में उन्होंने 200 से भी ज्यादा फिल्में की । उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी सारिका से हुई थी उसके बाद भी उनका अफेयर गौतमी से रहा। और जैसे ही इस बात का पता सारिका को चला तो उन्होंने इनसे तलाक लेने का फैसला किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *