सलमान के डूबते करियर की नैया, कभी लगाई थी प्रभुदेवा ने पार, डांस की दुनिया के हैं बेताज बादशाह…

साउथ सिनेमा कला के लिए फेमस है। इस इंडस्ट्री के स्टार अब केवल अपने ऐक्टिंग के लिए ही नहीं, डांस के लिए भी जाने पहचाने जाते हैं। आज हम आपको एक सुपर टैलेंट स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं,जो वैसे तो थोडे़ शर्मीले थे कैमरे के सामने, लेकिन जब बात अगर डांस की हो तो उनके सामने कोई भी टिक नहीं पाता ।जी हाँ हम बात कर रहे हैं, भारत के माइकल जैक्सन कहे जाने वाले प्रभु देवा की, जिनके डांस विदेशों में भी लोकप्रियता बटोरी है, और देश में तो है ही उनका डंका। आज उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
सही समझे आप आज प्रभु देवा क जन्मदिन हैं। तो आज तो उनकी बात होनी जरूरी है।प्रभुदेवा का जन्म मैसूर में हुआ था । उनके पिता मुगुर सुंदर स मशहूर कोरियोग्राफर थे । शायद इसलिए प्रभुदेवा ने अपने पिता की तरह डांसर बनने का सपना देखा, और केवल देखा ही नहीं, इसे साकार भी किया । इसके लिए उन्होनें काफी मेहनत की उन्होंने भरतनाट्यम के साथ साथ बहुत सी क्लासिकल डांस फॉर्म सीखे हैं।
ये ही नहीं प्रभु देवा ने अपने डांस में तो हमेशा कमाल दिखाया ही, उन्होंने एक समय बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के खत्म होते करियर को भी किनारा दिया है।आपको बता दें कि साल 2002 से लेकर 2007 तक सलमान खान का करियर लगभग खत्म होने के कगार पर था। ये वो ही वक्त था, जब सलमान खान की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थी और कोई उम्मीद दूर दूर तक नजर नहीं आ रही थी। ऐसे प्रभु में देवा ने सलमान की नैया पार लगाने में मदद दी। प्रभु देवा ने फर्स्ट टाइम 2009 में सलमान के साथ फिल्म ‘वॉन्टेड’ में काम किया था। बॉलीवुड में यह उनका डेब्यू था। इस फिल्म के निर्देशक प्रभु थे, उन्होनें ऐसा कमाल किया कि यह फिल्म ऑडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
फिल्म हमसे से है मुकबला जो नब्बे के दशक में आई थी प्रभुदेवा ने उसमें ऐसा डांस किया, जिसे देखकर सब हैरान रह गये थे। उन का डांस लोगों के दिल दिमाग पर छाया हुआ है। आपको बता दें कि प्रभु की पहचान साउथ फिल्मों के सफल एक्टर और निर्देशक के साथ साथ बॉलीवुड सिनेमा में भी एक उम्दा डांसर की है।
प्रभु देवा ने 1995 में रामलत से विवाह किया। रामलत मुसलमान थीं और क्लासिकल डांसर भी । रामलत ने शादी के बाद हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर लता रख लिया था।
कुछ वक्त गुजरने के बाद उनकी पत्नी लता ने उनके अफेयर के कारण उनसे तलाक ले लिया था। हालांकि, आज पवे उस मुकाम पर हैं, कि किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।