सलमान खान आजकल अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर आजकल चर्चा में बने…

0
375

सलमान खान आजकल अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर आजकल चर्चा में बने हुए हैं, इनको केवल फिल्मों के लिए ही नहीं लाइफ स्टाइल और फैशन के लिए भी जाना जाता है…

बॉलीवुड के भाईजान..
सलमान खान के सभी फैंस हैं बच्चे हो या बडे। फैंस उनके स्टाइल और फैशन को भी फॉलो करते हैं जो भी वे पहनते हैं वह ट्रेंड बन जाता है फिर चाहे तेरे नाम वाला हेयर स्टाइल हो या उनका फेवरेट ब्रेसलेट। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि वह ब्रेसलेट उनके पास कहां से आया और वह उसे हर समय क्यों पहन कर रखते हैं । आइए जानते हैं ब्रेसलेट के पीछे की कहानी उन्हीं की जुबानी…

सालों से आप सलमान खान के हाथ में फिरोजा स्टोन ब्रेसलेट देख रहे हैं वे इसे हर समय पहनते हैं ।यह ब्रेसलेट उनको उनके पिता सलीम खान ने दिया था यही कारण है कि वह इसे लकी मानते हैं और कभी अपने से अलग नहीं करते हैं।

इस ब्रेसलेट की कहानी सलमान खान ने खुद ही अपने एक इंवेट में सबके साथ शेयर की थी उन्होंने बताया था कि जब वे छोटे थे तो उनके पिता ये ब्रेसलेट पहनते थे तब भी उन्हें यह ब्रेसलेट बहुत पसंद था । इसलिए जब सलमान खान काम करने लगे उनके पिता ने यह ब्रेसलेट उनको उपहार में दे दिया।

सलमान ने बताया था कि यह फिरोजा स्टोन है यह पूरी नेगेटिविटी को अपने ऊपर ले लेता है और जब पूरी नेगेटिविटी इसके ऊपर चली जाती है तो यह चटक जाता है, यह मेरा सातवाँ स्टोन है।

आपको बता दें कि दुनिया में दो लिविंगस्टोन है जिनमें से एक फिरोजा है । जूपीटर की एनर्जी इसमें होती है।फिरोजा़ ईरान, चीन और मेक्सिको में पाया जाता है फिरोजा सभी चक्रों का आपस में संतुलन बनाए रखता है और जो इसे पहनता है उसका दिमाग शांत रहता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *