सिद्धार्थ मिस कर रहे हैं सिंगल लाइफ का प्यार जबकि कियारा को भा गया है मैरिड लाइफ का प्यार….

0
402

एंटरटेनमेंट डेस्क,
बॉलीवुड की सबसे हॉट और सुंदर जोडी है,
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की, वे प्यारे हैं और एक दूसरे के प्रति अक्सर अपना प्यार जताते रहते हैं, जिससे उनके फैन भी उनके साथ जुड़ाव महसूस करते हैं। एक हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे, इस कपल ने अब अपने मन के राज यूं खोले हैं कि सिद्धार्थ अपना सिंगल लाइफ का प्यार मिस कर रहे हैं..

एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वे अपनी सिंगल लाइफ की एक चीज सबसे ज्यादा मिस करते हैं और वो है कियारा से छिप छिप कर मिलना।
सिद्धार्थ कहते हैं वो बहुत रोमांचक दिन थे, मुझे वे पल बहुत  याद आते हैं। जब यही बात कियारा से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि नहीं उनका अनुभव इस बारे मे अलग है, उन्हें अपनी शादी शुदा जिंदगी ज्यादा पसंद है।

ये वाकया है‘कॉफी विद करण के सीजन 8’  का
जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से कर्ण ने पूछा था  कि कोई एक चीज़ बतायें जो उन्हें अपनी सिंगल लाइफ में बहुत पसंद थी,और वे उसे आज भी याद करते हैं।
इस पर सिद्धार्थ ने जबाब देते हुए कहा था कि, ‘मुझे सबसे ज्यादा याद आता है कियारा से चुपके से मिलना ।’ दूसरी ओर, जब इसी सीजन में कियारा आई, तब करण ने कियारा को  सिद्धार्थ के जवाब के बारे में बताते हुए उनसे भी सेम वही सवाल किया, और इस पर उनका जबाब पूछा तो कियारा ने जबाब देते हुए कहा,
कि मैं सच बताऊं मुझे तो शादीशुदा होना बहुत ज्यादा पसंद है, और अब मुझे सिंगल होने की कोई चीज याद नहीं आती है।

आपको बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साल 2023 में खूब धूमधाम से शादी की थी, और एक दूसरे के साथ प्रेम के मजबूत बंधन में बंध गए थे।वे
अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार भरे पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ रेस 4 में सैफ अली खान के साथ नज़र आएंगे, और कियारा भी कईं प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिनकी अभी ओफिसियल घोषणा होनी बाकी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *