Alan Rickman: गूगल डूडल का ‘हैरी पॉटर’ फेम एलन रिकमैन को विशेष ट्रिब्यूट, इस सीरीज में निभाई थी अहम भूमिका…

विस्तार
अगर आप ‘हैरी पॉटर’ सीरीज के फैन हैं तो आपको ‘प्रोफेसर सेवेरस स्नेप’ तो जरूर याद होंगे। इस आइकॉनिक रोल को निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर एलन रिकमैन, आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। एलन रिकमैन को दुनिया में पहचान उनके ‘लेस लाइजन्स डेंजरस’ नाटक से मिली थी, जिसे रविवार को 36 साल पूरे हो गए। इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर एक्टर एलन रिकमैन को याद किया।
‘लेस लाइजन्स डेंजरस’ एलन रिकमैन के शुरुआती दौर में उनके करियर के लिए एक लॉन्चपैड साबित हुआ था। इसके लिए उन्हें ‘टोनी अवॉर्ड’ के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। माना जाता है कि इसी शो के बाद उनके लिए कई फिल्मों के दरवाजे खुले। गूगल ने भी एलन रिकमैन की यादगार भूमिका को याद करते हुए डूडल बनाया है। जिसे आप गूगल के होमपेज पर देख सकते हैं। ‘लेस लाइजन्स डेंजरस’ में एलन रिकमैन ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया था, 36 साल बाद भी फैंस उनके किरदार को आज भी याद करते हैं।

21 फरवरी 1946 को जन्मे एलन रिकमैन एक पेंटर थे, उनका रुझान समय के साथ अलग-अलग आर्ट फॉर्म की ओर बढ़ने लगा था। उन्हें अपने शिक्षकों और परिवार का भी सपोर्ट मिला। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी दिलचस्पी दिखाई और लंदन केलैटिमर अपर स्कूल से अपने काम को करते रहने के लिए स्कॉलरशिप भी ली। एक्टर ने कई फिल्मों में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 14 जनवरी 2016 को दुनिया से अलविदा कह गए।