“बिग बॉस 16 की खबरें”
priyanka Choudhary नहीं बन पाई कैप्टन, और इस कंटेस्टेंट को मिली है फिनाले की दावेदारी,

बिग बॉस 16 गेम अब फिनाले के बहुत करीब पहुंच गया है, अब घरवाले एक दूसरे से घोर कंपटीशन करते हुए दिख रहे हैं. कोई पर्सनल वॉर कर रहा है तो कोई दूसरी तरह की बातों पर झगड़ रहा है. बीते सोमवार को दिखाये गये एपिसोड में अर्चना और निमृत के बीच जमकर हुई लड़ाई सभी ने देखी,
बिग बॉस के घर का ये इतिहास रहा है यहां कंटेस्टेंट के बीच छोटी छोटी बातों पर महायुद्ध हो जाता है. मंडे के एपिसोड में भी यही देखने को मिला जब अर्चना और निमृत के बीच एक रोटी को लेकर ही युद्ध हो गया, इस गरमागरम लड़ाई के बाद बिग बॉस ने लिविंग एरिया में सभी को बुलाया और एनाउंस किया कि टास्क होने वाला है. जो इस टास्क में जीत जायेगा वो टिकट टू फिनाले का सीधा दावेदार बन जाएगा. यहां टास्क में घर वालों के हाथ में एक दूसरे की किस्मत की चाबी भी होती है.
शालीन सुंबुल से कहते हैं कि अब तक वह कैप्टन नहीं बने हैं और अब उन्हें इसकी जरूरत है. तब वह कहती हैं कि मुझे यहां पर अपना भी तो देखना है… निमृत की जब बारी आती है वो प्रियंका की कैसेट उड़ा देती हैं और उससे फिनाले की दावेदारी छीन ले जाती हैं.
अपनी बारी आने पर सुंबुल ने शालीन का नाम लिया और टिकट टू फिनाले से उन्हें बाहर कर दिया. इसी तरह शालीन ने स्टेन और अर्चना को शिव ने बाहर कर दिया. एक बार फिर सभी लोग एक दूसरे की बैटरी ब्लास्ट करते देखे गए. यहां प्रियंका और स्टेन एक दूसरे के आगे अड़ जाते हैं और यही वजह रही कि निमृत दावेदार बन गयी.