Big boss 16…गेम के लिए प्रतियोगी कलाकारों ने इंसानियत की सारी हदें कर दी पार, बिग बॉस ने गुस्से में लिये कुछ एक्शन..

0
WhatsApp Image 2023-02-03 at 11.17.50

‘बिग बॉस 16’ में 2 फरवरी के एपिसोड में बवाल ही बवाल देखने को मिला। एक तरफ शालीन के मजाक उडाने पर एमसी स्टैन, रो पड़े। इसके अलावा 50 लाख रुपये के प्राइज मनी वाले टास्क के लिए प्रियंका-अर्चना ने लिमिट से बाहर जाकर शिव, स्टैन और निमृत को इतना ज्यादा टॉर्चर किया कि बिग बॉसको बीच में ही टास्क रोकना पड़ा ।

‘बिग बॉस 16’ में 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के लिए एक टॉर्चर टास्क दिया गया था, जो दो दिन जारी रहा। दो फरवरी को इस टार्चर टास्क में टॉर्चर सहने की बारी शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और निमृत कौर की थी। लेकिन प्रियंका , अर्चना ग और शालीन 50 लाख की प्राइज मनी को अपना बनाने के लिए सारी सीमाओं को लांघते देखे गये।

मेकर्स ने इस 2 फरवरी वाले एपिसोड के कुछ प्रोमो भी पहले ही रिलीज किए थे, इनमें अर्चना, शिव, निमृत और स्टैन की आंखों में मिर्च मसाला व हल्दी झोंकती दिखी। इसके अलावा प्रियंका और शालीन ने मंडली के तीनों सदस्यों पर भर-भरकर बाल्टी पानी फेंका। सभी देखेंगें कि कैसे इस टास्क के दौरान अर्चना, शालीन और प्रियंका ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। यहाँ तक कि शालीन बाल्टी से स्टैन को टास्क के बीच में मार भी देते हैं, और अर्चना के द्वारा फेंकी गई हल्दी निमृत की आंखें बुरी तरह जला देती हैं।और वह रोने लगती हैं। बिग बॉस ये सब देखकर टास्क बीच में ही रुकवा देते हैं।

शालीन भनोट के टार्चर की वजह से एमसी स्टैन भी रो पड़ते हैं। स्टैन को ये बात ही चुभ जाती है कि उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए शिव को उनसे ज्यादा डिजर्विंग बताया। देखा जाए तो ‘बिग बॉस 16’ में 2 फरवरी के एपिसोड में खूब बवाल कटने वाला है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *