Chiranjeevi-Nagarjuna: आज अनुराग ठाकुर ने साउथ एक्टर चिरंजीवी और नागार्जुन से की मुलाकात, सिनेमा पर की गहन बातचीत…

विस्तार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साउथ इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर चिरंजीवी और अक्किनेनी से मुलाकात की। इस बिच तीनों के बीच फिल्म इंडस्ट्री को लेकर गहन चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान की तस्वीरें चिरंजीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की हैं। अनुराग ठाकुर ने रविवार को हैदराबाद में चिरंजीवी के निवास पर उनसे मुलाकात की।
भगवान गणेश की प्रतिमा की भेट एक्टर चिरंजीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में मुलाकात के दौरान चिरंजीवी और नागार्जन ने अनुराग ठाकुर को शॉल देकर सम्मानित किया। दूसरी तस्वीर में चिरंजीवी केंद्रीय मंत्री को भगवान गणेश की प्रतिमा भेट करते नजर आ रहे हैं।
हैदराबाद यात्रा के दौरान की मुलाकात चिरंजीवी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘कल अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान समय निकालकर मेरे घर आने के लिए आपका दिल से शुक्रिया अनुराग ठाकुर। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री और इसके विस्तार को लेकर काफी समय तक शानदार बातचीत हुई।’