KGF 2 फेम स्टार यश बनेंगे रावण, आइये जानते हैं पूरी खबर… !!

0
41

केजीएफ 2 की बंपर सफलता के बाद कन्नड़ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म को लेकर उनके फैंस के बीच भारी उत्साह है। यश ने तो अभी तक अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान नहीं किया लेकिन सुनने में ये आया है कि वो बहुत जल्द एक बड़ी बॉलीवुड मूवी में नजर आने वाले हैं।

गौरतलब़ है कि कन्नड़ के सुपरस्टार यश (Yash) की केजीएफ 2 ब्लाक ब्सटर रही, इसके बाद अभी तक यश ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान नहीं किया है। केजीएफ के फैंस भी अपने सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म के ऐलान को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मगर अभी तक सुपरस्टार यश ने किसी भी प्रोजेक्ट पर अपनी ओर से कोई घोषणा नहीं की है। अब ये सुनने में आ रहा है कि यश को बॉलीवुड के एक बड़े बैनर, बड़े फिल्म निर्माता ने अप्रोच किया है। सूत्रों की मानें तो उनको निर्माता-निर्देशक नीतेश तिवारी और मधु मंटेना अपनी अपकमिंग माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण में कास्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। अन्य जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने सुपरस्टार यश को इस फिल्म में जो किरदार ओफर किया है वो है रावण का किरदार।

यश बनेगें रावण ?

एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला की एकदम ताजा रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार यश निर्माता-निर्देशक नीतेश तिवारी और मधु मंटेना की आने वाली फिल्म रामायण के लिए अप्रोच किये गये हैं।
इतना ही नहीं,इसमें खास बात ये भी है कि इस फिल्म में काम करने में खुद यश की भी रूचि है,उन्होनें इस प्रोजेक्ट के लिए उत्सुकता दिखाई है। अन्य करीबी सूत्र की मानें तो, ‘यश अपनी अगली फिल्म के लिए एक बड़ा विजन सेट करके बैठे हैं। वो देश की सभी फिल्म इंडस्ट्री से सम्पर्क में हैं, स्क्रिप्ट्स सुन रहे हैं। जिसमें से उन्होंने 4-5 फिल्मों की स्क्रिप्ट्स चुन भी ली हैं। अगली फिल्म के लिए उनको वे सही लगी हैं। इनमें से ही एक नीतेश तिवारी और मधु मंतेना की रामायण फिल्म है। वे इस फिल्म के प्री-विजुयुलाइजेशन से बहुत खुश हैं।उन्होनें रामायण की टीम के साथ मीटिंग भी की हैं। अगले 2 महीने में इस पर फैसला हो जायेगा।’

इस फिल्म में रणबीर कपूर बनेंगे राम ?

ये भी दिलचस्प है कि रामायण के अलावा यश के हाथ ब्रह्मास्त्र 2 का भी ऑफर लगा है। जिसमें करण जौहर ने उन्हें देव का किरदार ऑफर किया है। और इसके अलावा खबर है कि वे एक जंगल एडवेंचर और साई-फाई फिल्म बनाने को भी साइन करने की सोच रहे हैं। इस प्रोजक्ट के लिए फिलहाल बातचीत चल रही है। करीबी सूत्रों से पता चला है कि नीतेश और मधु भी यश को अपनी फिल्म में लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उन्होनें इस फिल्म में यश को रावण का किरदार ओफर किया है। जबकि इस फिल्ममें सुपरस्टार रणबीर कपूर को राम के रोल के लिए सेलेक्ट किया गया है। रणबीर कपूर भी इस फिल्म के लिए उतने ही उत्साहित हैं। हालांकि उन्होनें अभी तक ये फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन सुनने में आया है , अगर सबकुछ सही रहा तो इस फिल्म की शूटिंग इसी साल 2023 की गर्मियों तक अवश्य शुरू हो जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *