South Gossips Today: रश्मिका मंदाना ने अपने बर्थडे से 8 दिन पहले ही काटा केक, और वायरल हुई नागा चैतन्य की डेटिंग फोटो

0
142

Tp 5 South Gossips Today: 29 मार्च 2023 के दिन साउथ सिनेमाई दुनिया में कई खबरों ने हलचल मचाई। आज जहां रवि तेजा की फिल्म रावनासुर का धांसू ट्रेलर भी रिलीज हुआ तो वहीं, फ़िल्मी अदाकारा रश्मिका मंदाना ने अपने बर्थडे के 8 दिन पहले ही केक काट डाला। और इधर, नागा चैतन्य की अदाकारा शोभिता धुलीपाला के साथ फोटो हुई वायरल।

South Gossips Today: रश्मिका मंदाना ने अपने बर्थडे से 8 दिन पहले काटा केक, वायरल हुई नागा चैतन्य की डेटिंग फोटो
T0p 5 South Gossips Today: साउथ सिनेमाई में दुनिया आज दिन भर कई खबरों ने हलचल मचाई। आज जहां अदाकारा रश्मिका मंदाना ने अपने बर्थडे के 8 दिन पहले ही पैपराजी साथ केक काट डाला तो वहीं, सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के एक्स हसबैंड चैतन्य (Naga Chaitanya) की अपनी कथित गर्लफ्रेंड शोभिता धुलीपाला के साथ डिनर डेट की फोटो भी वायरल हो गई। वहीं, टॉलीवुड स्टार रवि तेजा की फिल्म रावनासुर का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया। यहां पढ़ें दिन भर वायरल हुईं साउथ सिनेमा की 5 बड़ी खबरें।

Also Read – Rashmika Mandanna ने एयरपोर्ट पर खड़े होकर दिए सनकिस्ड पोज, पैप्स के सामने मिलियन डॉलर लुक्स दिखाये

वायरल हुई नागा चैतन्य की डेटिंग की फोटो

सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की आज 1 तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। जिसमें वो एक्ट्रेस धुलीपाला के साथ लंट डेट पर स्पॉट हुए। सामंथा से तलाक के बाद लगातार ही नागा चैतन्य का नाम एक्ट्रेस शोभिता के साथ जुड़ रहा है। ये तस्वीर एक्टर के लंदन ट्रिप में सामने आई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *