The Kapil Sharma Show: सिद्धू सिंह के बाद अब कटा अर्चना पूरन सिंह का पत्ता! इस शो की गद्दी संभालेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

0
143

Sonali Bendre Wants To Replace Archana Puran Singh On The Kapil Sharma Show: एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस सोनाली ने शो में अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस करने की इच्छा जाहिर की है।

Sonali Bendre On The Kapil Sharma Show: सोनी टीवी इन दिनों फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ ये काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने चुटकुलों और मजाकिया अंदाज से दर्शकों खूब हसाते हैं। बीते कुछ में दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ ‘भोला’ फिल्म की स्टारकास्ट आई थी। इसमें अजय देवगन, तब्बू और दीपक डोबरियाल ने शो पर मजकर मस्ती की। अब कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आने वाली हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक नया प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिस विडियो में सोनाली बेंद्रे कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की जमकर खिल्ली उड़ाती नजर आ रही हैं। और बता दें कि सोनाली बेंद्रे ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के नए सीजन को जल्द ही जज करने वाली हैं और इसी शो के प्रमोशन के लिए सोनाली गीता माँ और टेरेंस लुईस के साथ शो में आई थीं।

इस शो में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी हथियाना चाहती हैं सोनाली बेंद्रे?
‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ के इस प्रोमो वीडियो देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर का शो अच्छे से स्वागत करते हैं। इसमें कपिल शर्मा कहते हैं कि एक्ट्रेस सोनाली जी पहली बार हमारे शो आई हैं, गीता मैम और टेरेंस सर का तो पास बना हुआ है हर महीने आने का । और फिर कपिल सोनाली से कहते हैं, “आप हमारे शो में इतना लेट क्यों आई हो सोनाली ?” इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि आपने बुलाया ही नहीं था। और जिसके जवाब में कपिल शर्मा कहते हैं, “अगर आप हमारे बुलाने पर आ जातीं तो हम आपको कब का बुला लेते।

” Also Read – Kapil Sharma ने शो में रणबीर कपूर की एक फोटो पर दिखाए फेक कमेंट्स? फिर भड़के ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर ने ऐसे लगाई फटकार

द कपिल शर्मा शो का एक वीडियो

और इस वीडियो में कपिल शर्मा सोनाली बेंद्रे से आगे कहते हैं, “चूंकि आप पहली बार ‘द कपिल शर्मा शो में आई हैं तो आप क्या लेना पसंद करेंगी? चाय, कॉफी , . फिर आप अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी?” कपिल शर्मा की ये बात सुनकर सोनाली बेंद्रे जवाब देते हुए कहती हैं कि मुझे चाय या कॉपी नहीं चाहिए बल्कि बस अर्चना की कुर्सी चाहिए। सोनाली की ये बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह भी जबरदस्त तरीके से रिएक्ट करती हैं और कहती हैं, “अरे तुम अपनी कुर्सी संभालो पहले यार, मेरी कुर्सी के पीछे क्यों पड़े हो भला सोनाली ?”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *