ऑस्कर अवार्ड विजेता जूनियर एनटीआर ने किया बड़ा फैसला, कहा-कि वह फिल्में करना बंद कर देंगें…

0
98

वैसे तो जूनियर एनटीआर अक्सर खबरों में बने रहते हैं। सभी फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,
लेकिन इसी बीच उन्होनें एक चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा है कि अब वे और फिल्में साइन नहीं करेंगें।

जैसा कि सब जानते हैं फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है। इस फिल्म के सोंग ‘नाटू नटू’ को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

साथ ही इस फिल्म के कलाकारों को भी पूरी में ऐप्रिशियेसन मिल रही है। ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर लाने के बाद अपने देश लौटने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया है। इसी बीच जूनियर एनटीआर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जो अब काफी सुर्खियों में बना हुआ है।

उनके फैंस बार-बार कर रहे थे ये सवाल

जूनियर एनटीआर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हैं। उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में अभी तक दी हैं। हाल ही में एन टी आर हैदराबाद एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे । यहां उनके फैंस उनसे बार-बार उनसे उनकी फिल्म को लेकर सवाल कर रहे थे। तभी एक फैन ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में उनसे पूछा कि उन्होंने कौन-सी फिल्म साइन की है।

जूनियर एनटीआर साइन नहीं की कोई फिल्म

फैंस द्वारा लगातार यह सवाल पूछे जाने से वह एकदम निराश हो गए। इस सवाल पर उन्होनें कहा, “मैं अभी कोई भी फिल्म नहीं कर रहा हूं और अगर आप बार-बार यही पूछते हैं, तो मैं फिल्में करना ही बंद कर दूंगा..।” एक्टर ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन ही नहीं की है।

जूनियर एनटीआर की बात सुन चौंके फैंस

फैंस यह सुनकर एकदम से चौंक गए कि अब वे फिल्म में एक्टिंग नहीं करेंगे। तुरंत ही जूनियर एनटीआर ने फिर यह साफ कर दिया कि उन्होंने तो सिर्फ मजाक में ऐसा कहा है ।
और उनकी फिल्मों में काम बंद करने की उनकी कोई योजना नहीं है।

आप सभी को बता दें, जूनियर एनटीआर बहुत जल्दी ही फिल्म ‘एनटीआर 30’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके सा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज की जायेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *