वासु भगनानी ने लगाया नेटफ्लिक्स पर धोखाधड़ी का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला…

0
436

नेटफ्लिक्स और निर्माता वासु भगनानी के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद तूल पकड़ चुका है, वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, नेटफ्लिक्स ने उनके 47.37 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं। इसके विपरित नेटफ्लिक्स ने दावा किया है कि वासु भगनानी ही उन्हें पैसे देने में चूक कर रहे हैं।

वासु भगनानी ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में नेटफ्लिक्स के खिलाफ कम्पलेन लिखवाई है। उनका कहना है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन हिंदी फिल्मों के लिए पेमेंट नहीं किया है और ये तीन फिल्में है, हीरो नंबर 1, मिशन रानीगंज, और बड़े मियां छोटे मियां।

वासु भगनानी ने कम्पलेन खाली नेटफ्लिक्स के खिलाफ ही नहीं की, उन्होंने कंटेंट इन्वेस्टमेंट्स के लिए जिम्मेदार कंपनी, लॉस गेटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया और जू डिजिटल इंडिया, सहित कई अधिकारियों के खिलाफ भी कम्पलेन की है।
दूसरी ओर नेटफ्लिक्स ने वासुभगनानी के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि बिलकुल बेबुनियाद आरोप हैं। नेटफ्लिक्स प्रवक्ता ने कहा, “उल्टा, पूजा एंटरटेनमेंट को नेटफ्लिक्स के पैसे देने हैं। हमारे पास इंडियन क्रिएटिव कम्यूनिटी के साथ पार्टनरशिप का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। और हम इस विवाद को सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अब ये मामला तूल पकड़ गया है, ये कानूनी मोड़ ले चुका है, EOW भगनानी की शिकायत की जांच कर रही है, उधर नेटफ्लिक्स ने पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ सिविल विवाद दायर किया है। इस पैसे के विवाद ने दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा दिया है, इससे फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मची हुई है।

आपको बता दें कि, इससे पहले भगनानी का बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ भी विवाद हुआ था। अब्बास जफर ने भगनानी पर ₹7.30 करोड़ के भुगतान में चूक का आरोप लगाया था। बाद में भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी ने जफर के खिलाफ भी कम्पलेन की थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *