80 हजार का जूता और करोड़ों की ज्वैलरी दिखाकर , Big boss में एमसी स्टैन ने दिखाया ‘पैसों का टशन’, फैंस की बदौलत जीत पाएंगे ये बिग शो?

आपको बता दें कि एमसी स्टैन ने कई सारे रैप सॉन्ग गाए हैं.केवल 23 की उम्र में ही वो स्टार बन गए हैं. यही नहीं उनके गाने यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. लेकिन बिग बॉस में वो ऐसा कमाल नहीं दिखा पाए. उनमें कभी भी शो जीतने का फायर देखने को नहीं मिला… वो काफी हल्के में इस गेम को लेते दिखाई दिए.
एमसी स्टैन, Big Boss 16 के ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो शो में बिना कुछ किए ही फैंस के फेवरेट बनते देखे गए. अब एम सी स्टैन टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए हैं. उनके फैंस उन्हें जमकर सपोर्ट भी कर रहें हैं। यहाँ तक कि सड़कों पर उतरकर लोग उनके रैप गा रहे हैं. लेकिन क्या वे फैंस की बदौलत शो जीत पाएंगे?
एमसी स्टैन को मिल रहा फैंस का बेहद प्यार
रैपर एमसी स्टैन ने जब BigBoss में एंट्री की थी, तो उनकी पर्सनैलिटी देखकर लोगों को लगा था कि ये तो शो में तहलका मचा देंगे. लेकिन स्टैन ने शो के पहले वीक में ही घर जाने की रट लगा ली थी फिर स्टैन एक कोने में खोए हुए से नजर आए. इस शो के दौरान बिग बॉस और सलमान खान ने उन्हें कई बार वेकअप कॉल भी दिया, तब भी स्टैन ने सही तरीके से बिग बॉस के गेम में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
उसके बाद स्टैन को मंडली का साथ मिला. मंडली का जैसे ही हिस्सा बने तो वे साजिद खान व शिव ठाकरे को फॉलो करने लगे. शुरूआती हफ्ते से अभी तक स्टैन एक भी दिन सोलो खेलते हुए नहीं दिखे. उन्हें हमेशा यही कहते पाया गया कि उन्हें घर जाना है. उन्हें यह ट्रॉफी नहीं चाहिए. लेकिन फिर भी उनके फैंस ने उन्हें इतना सपोर्ट किया…इतना ज्यादा प्यार दिया कि चाहकर भी शो के मेकर्स उन को घर से बाहर नहीं कर पाए.
शो में पैसों का टशन दिखाया.. .
एमसी स्टैन कई बार शो में अपनी पॉपुलैरिटी और पैसों का टशन भी दिखाया, बिग बॉस के प्रीमियर डे पर भी वे 80 हजार का जूता पहनकर आए थे. उन्होंने HINDI लिखा हुआ करोड़ों रू का पेंडेंट और बहुत सारी ज्वैलरी भी पहनी थी. शो में भी उन्होनें कई बार अपने 80 हजार के जूते और करोड़ों की ज्वैलरी की बात की हैं.
गरीबी में गुजरा स्टैन का बचपन
आपकोबता दें कि एमसी स्टैन हमेशा से करोड़पति नहीं थे. उनका बचपन बहुत तंगी में गुजरा है. वे एक छोटी सी बस्ती में रहते थे. ये एमसी स्टैन ने ही शो में बताया था।उन्होंने ये भी बताया कि सिर्फ 3-4 साल में ही उन्होनें इतना नाम और पैसा कमाया है. उन्होंने केवल 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू की थी फिर वो फिर रैप सॉन्ग गाने लगे. उन्होनें कई रैप सॉन्ग गाए .
पॉपुलैरिटी की मिला है उन्हें फायदा..
स्टैन की पॉपुलैरिटी बहुत तगड़ी है. अपनी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग का एमसी स्टैन को इस शो में काफी फायदा हुआ है. शो में कुछ ना करते हुए भी स्टैन टॉप 5 में पहुंच गए हैं.और फिनाले वीक में भी उनको फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. गौरतलब है कि उनके फैंस सड़कों पर एमसी के रैप सॉन्ग गाकर अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं।
तो क्या वो फैंस के प्यार की वजह से इस शो के विनर बन पाएंगे? वैसे…क्या लगता है आपको ?